गुरुग्राम : हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने रविवार को कहा कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधन व मालिक पर जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। रेयान इंटरनेशनल स्कूल परिसर में शुक्रवार को सात साल के एक छात्र की गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी गई थी।
ये भी देखें:केशव बोले- अखिलेश अभी डिप्रेशन में है, आराम करे तो सही हो जायेंगे
प्रद्युम्न की हत्या मामले में सरकार ने स्कूल के मालिक अल्बर्ट पिन्टो के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मुकदमा चलाने का निर्देश दिया। राज्य के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने हत्याकांड की सीबीआई जांच से इंकार करते हुए पुलिस को निर्देश दिया है कि स्कूल के मालिक के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत केस दर्ज करे।
ये भी देखें:सर्जिकल स्ट्राइक! लौटना था मुश्किल, कान के पास से निकल रही थी गोलियां
मंत्री ने स्कूल की मान्यता रद्द करने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं किया जा सकता क्योंकि यहां पढ़ने वाले 1200 बच्चों के भविष्य का सवाल है।
ये भी देखें:बाबा तो बड़ा बवाली! ‘जाम-ए-इंसां’ की असलियत तो फिल्मी है भाई