'डार्लिंग' पर खफा आतंकी हाफिज, ठोका 10 Cr. का मानहानि का दावा

अपने ही घर में घिरता देख अब आतंकी हाफिज सईद ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ पर 10 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा ठोक दिया है।

Update:2017-10-01 03:51 IST
'डार्लिंग' पर खफा आतंकी हाफिज, ख्वाजा पर ठोका 10 Cr. का मानहानि का दावा

लाहौर : अपने ही घर में घिरता देख अब आतंकी हाफिज सईद ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ पर 10 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा ठोक दिया है। मुंबई हमले के मास्टर माइंड और जमात उद दावा चीफ आतंकी हाफिज सईद ने 10 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा उसे अमेरिका का डार्लिंग बताने पर किया।

बता दें, कि न्यूयॉर्क में एशिया सोसायटी के कार्यक्रम में आसिफ ने हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा को अपने देश के लिए बोझ करार दिया था उन्होंने कहा कि यह कहना बहुत आसान है कि इस्लामाबाद हक्कानी नेटवर्क, हाफिज सईद और लश्कर-ए-तैयबा (एलइटी) को चलाता है। ये लोग हमारे ऊपर बोझ हैं। मैं स्वीकार करता हूं कि वे लोग हमारे ऊपर बोझ हैं, लेकिन हमें इनसे छुटकारा पाने में कुछ समय लगेगा।

यह भी पढ़ें ... अब पछतावे होत क्या, जब आतंकी हाफिज ने बर्बाद कर दिया देश !

और क्या कहा था पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ?

आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान को हाफिज सईद जैसे आतंकियों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कुछ सालों पहले तक हाफिज जैसे आतंकी उसके ‘डार्लिंग’ हुआ करते थे। हमपर हक्कानी के लिए आरोप न लगाएं और हम पर हाफिज सईद के लिए आरोप न लगाएं। 20 से 30 साल पहले ये लोग आपके ‘डार्लिग’ हुआ करते थे। इन लोगों का व्हाइट हाउस में स्वागत किया गया था और अब आप कह रहे हैं कि पाकिस्तान नर्क में जाओ, क्योंकि हम इन लोगों को पाल रहे हैं।” अमेरिका सईद को इंटरनेशनल टेररिस्ट घोषित कर चुका है। अमेरिका ने हाफिज सईद पर 10 मिलियन डॉलर का ईनाम घोषित कर रखा है। इसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है।

यह भी पढ़ें ... पहली बार बोला PAK- भारत ही नहीं, हमारे लिए भी खतरा है मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद

वकील ने भेजा नोटिस

सईद के वकील ए के डोगर ने विदेश मंत्री को नोटिस भेजा. डोगर ने इस नोटिस में कहा, 'सईद काफी धार्मिक और सच्चे मुसलमान के तौर पर सम्मानित हैं. सईद कभी व्हाइट हाउस के नजदीक तक नहीं गए, खाने और पीने की तो बात ही दूर.' उन्होंने कहा, 'यह जानकर हैरानी हुई कि मेरे देश के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ हाफिज सईद पर शराब पीने का आरोप लगा रहे हैं. इस तरह की जुबान का इस्तेमाल मेरे मुवक्किल के खिलाफ कभी नहीं किया जा सकता।'

यह भी पढ़ें ... अपने ही घर में घिरने लगा आतंकी हाफिज सईद, पार्टी पर लगेगा बैन !

सईद की पार्टी पर बैन की मांग

पाकिस्तान सरकार ने देश के चुनाव आयोग से मुंबई आतंकी हमले के गुनाहगार हाफिज सईद की पार्टी को बैन करने की मांग की है। अमेरिका सईद को इंटरनेशनल टेररिस्ट घोषित कर चुका है। हाफिज सईद ने मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) नाम से एक पार्टी का गठन कर रजिस्ट्रेशन के लिए आयोग में अर्जी दी है। उसकी इस पार्टी के सहारे पाकिस्तान की राजनीति में अपना प्रभुत्व हासिल करने की मंशा है। हाफिज सईद की इसी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को भांपते हुए पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। पाकिस्तान के चुनाव आयोग के प्रवक्ता हारून शिनवारी ने बताया कि वे अगले महीने मिल्ली मुस्लिम लीग की स्थिति का आकलन करेंगे।

यह भी पढ़ें ... पाकिस्तान : JUD सुप्रीमो हाफिज सईद की नजरबंदी एक महीने बढ़ी

हाफिज सईद की नजरबंदी एक महीने बढ़ी

हाफिज सईद मुंबई में नवंबर 2008 में हुए आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड है। इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी। भारत बार-बार इस हमले के लिए उसे सजा देने की मांग करता रहा है और मंगलवार को पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवादी जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद की नजरबंदी एक महीने के लिए बढ़ा दी है। जमात-उद-दावा का चीफ इस साल 31 जनवरी से नजरबंद है। पंजाब सरकार ने 31 जनवरी को आतंकवाद निरोधक अधिनियम, 1997 के तहत सईद और उसके चार सहयोगियों को 90 दिनों के लिए नजरबंद किया था।

Tags:    

Similar News