CM महबूबा मुफ्ती ने इंडियन मीडिया को दिखा दिया आईना, वजह खास है

Update: 2018-02-12 10:47 GMT

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को भारत-पाकिस्तान वार्ता की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि टीवी चैनलों द्वारा उनकी इस अपील को 'राष्ट्र विरोधी' करार दिया जाएगा।

ये भी देखें : दूसरी बार पथराव करने वालों को क्षमादान देने पर हो रहा विचार : महबूबा

महबूबा ने ट्वीट किया, "अगर हम (राज्य में) रक्तपात बंद करना चाहते हैं तो पाकिस्तान के साथ वार्ता जरूरी है।"



उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि आज रात समाचार प्रस्तोताओं द्वारा मुझे राष्ट्र विरोधी बताया जाएगा लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जम्मू एवं कश्मीर के लोग खामियाजा भुगत रहे हैं। हमें बात करनी चाहिए क्योंकि युद्ध कोई विकल्प नहीं है।"

मुख्यमंत्री की यह अपील राज्य में आतंकवादी गतिविधियों के बढ़ने के साथ ही भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच सीमा पर लगातार जारी संघर्ष के बीच आई है।

Tags:    

Similar News