लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज (22 नवंबर) जन्मदिन है। इसी मौके पर बुधवार देर शाम सपा एमएलसी आशु मलिक की ओर से नेताजी के जन्मदिन पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई। इसमें इमाम बुखारी ने भी शिरकत की।
इमाम बुखारी ने कहा, 'देश के हालात मुल्क के लिए बेहतर नहीं हैं। पूरे मुल्क में खौफ और नफरत का माहौल है।' वहीं, अयोध्या मुद्दे पर मुलायम सिंह यादव ने कहा, 'जो फैसला कोर्ट करेगा, हम उसे मानेंगे।'
हमारी कोशिश में किसी ने साथ नहीं दिया था
मुलायम सिंह यादव ने इमाम बुखारी की बातों का समर्थन करते बीजेपी पर निशाना साधा कहा, 'नफरत के दम पर ही ऐसी शक्तियां सत्ता में आई हैं। देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। हमने हमेशा एकता की बात की है। पहले भी हमने प्रयास किया था कि बातचीत से हल निकाला जाए। तब किसी ने कोशिश में साथ नहीं दिया था।'
मामला सुप्रीम कोर्ट में, तो रच रहे साजिश
सपा संरक्षक ने अयोध्या मुद्दे पर आगे कहा, 'अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो साज़िश रची जा रही है। मुस्लिमों ने कहा है कि हम कोर्ट का फैसला मानेंगे। अदालत के फैसले का सम्मान होना चाहिए।'
विवाद पर बातचीत सिर्फ़ दिखावा
मुलायम सिंह यादव ने कहा, अयोध्या विवाद पर बातचीत सिर्फ़ दिखावा है। दोनों पक्षों को अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए। जब अदालत में सुनवाई होने जा रही है, तो लोग नफ़रत फ़ैलाने का प्रयास कर रहे हैं। सभी मुसलमानों ने अदालत का फैसला मानने पर अपनी सहमति दी है।