राजकोट : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-10) का 26वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायंस के रविवार को हुआ। 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 162/7 रन ही बना पाई। पंजाब की ओर से लेग स्पिनर केसी करिअप्पा सबसे किफायती रहे। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल ने 36 रन खर्च कर इतने ही विकेट निकाले। संदीप शर्मा ने 40 रन देकर दो सफलताएं मिली।
इस जीत के साथ पंजाब अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है, जबकि 7 मैचों में 5 हार के साथ गुजरात निचले पायदान पर है। किंग्स पंजाब की ओर से अर्धशतकीय पारी खेलने वाले हाशिम अमला मैन ऑफ द मैच रहे।
आगे की स्लाइड में देखें गुजरात का स्कोरबोर्ड ...
गुजरात की इनिंग
-गुजरात को शुरू में ही बड़ा झटका लगा।
-मैकुलम को 6 रन के स्कोर पर संदीप शर्मा ने आउट किया।
-पहला झटका लगने के बाद फिंच भी 13 रन के स्कोर पर आउट हो गए।
-5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने सुरेश रैना के साथ 24 रन की पार्टनरशिप की।
-रैना 32 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल की गेंद पर कप्तान मैक्सवेल को कैच थमा बैठे।
-थोड़ी ही देर बाद जडेजा भी 9 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
-गुजरात का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया।
-ड्वेन स्मिथ चौका जड़ने के बाद अगले ही गेंद पर 4 रन पर आउट हो गए।
-इसके बाद बैटिंग करने उतरे अक्षदीप भी पहली गेंद पर आउट हो गए।
-इसके बाद आए एंड्रयू टॉय ने दिनेश कार्तिक के साथ अच्छी पार्टनरशिप की, लेकिन संदीप शर्मा ने टॉय को 22 रन पर अपना दूसरा शिकार बनाया।
-दिनेश कार्तिक ने गुजरात की ओर से सर्वाधिक 58 रन बनाए, लेकिन उनकी यह पारी बेकार गई।
-यह मैच पंजाब ने गुजरात को 26 रनों से हरा दिया।
ये भी देखें :IPL सुपर संडे : किंग्स इलेवन या लायंस, किसे मिलेगी हीर….बोले तो जीत
आगे की स्लाइड में पंजाब का स्कोरबोर्ड...
पंजाब की इनिंग
-पंजाब की शुरूआत खास नहीं रही।
-आईपीएल 10 में पहली बार गुजरात के लिए खेल रहे नाथु सिंह ने अच्छे फॉर्म मे चल रहे मनन वोहरा को 2 रन के निजी स्कोर पर कीपर दिनेश कार्तिक हाथों कैच कराकर आउट किया।
-पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शॉन मार्श ने अमला के साथ मिलकर तेज बल्लेबाजी की।
-दोनों ने 70 रन की पार्टनरशिप की।
-टाय ने फॉक्नर की जगह वापसी करने के बाद शॉन मार्श के रूप में पंजाब को दूसरा झटका दिया। मार्श 30 रन बनाकर आउट हुए।
-हाशिम अमला एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली।
-65 रन के स्कोर पर अग्रवाल की गेंद आउट होकर पवेलियन लौट गए।
-अगले ही ओवर में जडेजा ने पहली गेंद पर मैक्सवेल को 31 रन पर पवेलियन लौटा दिया।
-अगले खिलाड़ी स्टोइनिश भी क्रीज पर जम नहीं सके, 7 रन के स्कोर पर टॉय ने इन्हें दूसरा शिकार बनाया।
-ऑलराउंडर के रूप में मैदान पर उतरे अक्षर पटेल ने जोरदार बैटिंग करते हुए 17 बॉल पर 34 रन बनाए। इन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए।
-आखिर में क्रीज पर मौजूद ऋद्धिमान साहा ने 10 रन और मोहित ने 4 रन बनाए।
-आखिरी बॉल पर साहा रन आउट हो गए। गुजरात ने पंजाब के सामने 189 रनों का टारगेट रखा।
गुजरात लॉयंस: सुरेश रैना (कप्तान), एरोन फिंच, ब्रैंडन मैक्कलम, दिनेश कार्तिक, ड्वेन स्मिथ, रवींद्र जडेजा, अक्षदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, एंड्रू टाई, बासिल थंपी, नाथू सिंह।
किंग्स इलेवन पंजाब: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, हाशिम अमला, ग्लेन मैक्सवेल, ऋद्धिमान साहा, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, केसी करिअप्पा, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा।