VIDEO: ISRO ने लॉन्‍च की एक साथ 20 सैटेलाइट, PM ने ट्वीट कर दी बधाई

Update:2016-06-22 02:26 IST

[nextpage title="NEXT" ]

इसरो ने एक साथ लॉन्‍च की 20 सैटेलाइट

हैदराबादः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने पीएसएलवी सी-34 रॉकेट के जरिए एक साथ 20 सैटेलाइट अंतरिक्ष में लॉन्च किया है। चेन्‍नई से 80 किमी दूर श्रीहरिकोटा से पहली बार एक साथ 20 सैटेलाइट को लॉन्‍च कर भारत ने इतिहास रच दिया हैै। इन सैटेलाइटों में धरती की निगरानी करने वाला सैटेलाइट कारटोसैट-2 भी है। अमेरिका के 13 उपग्रह कनाडा, जर्मनी, इंडोनेशिया जैसे देशों के 4 सैटेलाइट शामिल हैं। पीएम मोदी ने इसरो को बधाई दी है। उन्‍होंने ट्वीट कर वैज्ञानिकों को बधाई दी है।

डिफेंस मिनिस्टर ने भी ट्वीट कर दी बधाई

लॉन्च की खास बातें

-320 टन वजनी पीएसएलवी की 34वीं उड़ान है।

-इससे कनाडा, अमेरिका, इंडोनेशिया, जर्मनी के सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे गए।

-सबसे बड़ा सैटेलाइट 727.5 किग्रा का कार्टोसैट-2 है।

-ये सैटेलाइट सब मीटर रेजोल्यूशन में तस्वीरें खींच सकता है।

-भारतीय छात्रों के बनाए सैटेलाइट सत्यभामासैट और स्वयं भी स्पेस में जाएंगे।

गूगल का सैटेलाइट भी लॉन्च

-पीएसएलवी सी-34 से अमेरिका में बने 13 छोटे सैटेलाइट लॉन्‍च किए गए हैं।

-इनमें गूगल के मालिकाना हक वाली कंपनी टेरा बेला का सैटेलाइट भी शामिल है।

-गूगल का सैटेलाइट 110 किग्रा वजन का है और धरती की तस्वीरें खींचेगा।

-इस सैटेलाइट से सब मीटर रेजोल्यूशन फोटो और हाई डेफिनिशन वीडियो बनाया जा सकता है।

बनता और टूटता रहा है रिकॉर्ड

-इसरो ने इससे पहले साल 2008 में सबसे ज्यादा सैटेलाइट भेजने का रिकॉर्ड बनाया था।

-उस वक्त पीएसएलवी से एक सात 10 सैटेलाइटों को स्पेस में भेजा गया ता।

-साल 2013 में अमेरिकी मिनोटॉर-1 रॉकेट ने 29 सैटेलाइट ले जाकर नया रिकॉर्ड बनाया।

-2014 में रूस के डीएनईपीआर रॉकेट ने 33 सैटेलाइट लॉन्च कर नया रिकॉर्ड बना दिया।

आगे की स्लाइड में देखिए, 20 सैटेलाइट्स लॉन्च का VIDEO...

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

Full View

[/nextpage]

Tags:    

Similar News