श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि छह लोग घायल हो गए। कुनडलान गांव में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की जिसके बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "मारे गए आतंकवादियों के शव अभी बरामद नहीं हुए हैं।"मुठभेड़ में जूनियर कमिशंड ऑफिसर (जेसीओ), 44 राष्ट्रीय राइफल्स के दो जवान और चार प्रदर्शनकारी भी घायल हो गए।सूत्रों ने कहा कि मुठभेड़ स्थल के पास सुरक्षाबलों के साथ झड़प में प्रदर्शकारी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें .....सीमा पार करने की कोशिश कर रहे 6 आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया
पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायल जवानों को श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि नागरिकों को अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो आतंकवादियों के अलावा, शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ चल रही मुठभेड़ में बेटे के फंसने की खबर सुनकर एक पिता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
--आईएएनएस