नीतीश के सुशासन राज की खुली पोल, बिहार में जज से मांगी गई रंगदारी

Update: 2016-06-09 19:30 GMT

मोतिहारीः नीतीश कुमार के राज में बिहार में कानून और व्यवस्था की हालत कैसी है, ये इसी से समझा जा सकता है कि मोतिहारी के सिविल जज को फोन कर बदमाश ने 25 लाख की रंगदारी मांगी। साथ ही अपने भतीजे को एक मामले में बरी करने को भी कहा। बदमाश ने धमकाते हुए कहा कि दोनों काम अगर जज साहब नहीं करेंगे, तो उन्हें मार दिया जाएगा।

क्या है मामला?

-निशांत कुमार प्रियदर्शी मोतिहारी सिविल कोर्ट में जज हैं।

-अज्ञात बदमाश ने फोन कर रंगदारी मांगी और भतीजे को बरी करने को कहा।

-बदमाश का फोन जब आया, जज एक मामले की सुनवाई कर रहे थे।

-बदमाश ने सेल फोन नंबर 9162761839 पर फोन करने को कहा।

-इस नंबर से जज को रुपया पहुंचाने की जगह पूछने के लिए कहा गया।

क्या कहती है पुलिस?

-मोतिहारी पुलिस ने जज की एफआईआर दर्ज कर ली है।

-पुलिस ने जांच के लिए टीम बनाई है।

-बदमाश को जल्दी ही गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Tags:    

Similar News