इलाहाबाद HC के चीफ जस्टिस होंगे डीबी भोंसले, चंद्रचूड़ जाएंगे SC

Update: 2016-05-05 03:57 GMT

इलाहाबादः जस्टिस डीबी भोंसले इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे। वह मौजूदा चीफ जस्टिस डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ की जगह लेंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने की सिफारिश की गई है। जस्टिस भोंसले अभी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस हैं।

जस्टिस चंद्रचूड़ ने उठाए अहम कदम

-जस्टिस चंद्रचूड़ 31 अक्टूबर 2013 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे।

-उनके पिता वाईवी चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं।

-इलाहाबाद हाईकोर्ट में देश का पहला ई-कोर्ट स्थापित किया।

-हाईकोर्ट के डिजीटाइजेशन का काम पूरा कराया।

-निचली अदालतों की सुरक्षा की मॉनीटरिंग शुरू कराई।

-न्यायिक अनुशासन के तहत 11 ट्रेनी जज बर्खास्त किए।

-हाईकोर्ट में आए दिन वकीलों की हड़ताल भी रुकवाई।

जस्टिस चंद्रचूड़ के अहम फैसले

-जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने कार्यकाल में कई अहम फैसले दिए।

-उन्होंने फैसला दिया कि राज्यपाल की नियुक्ति में मुख्यमंत्री से परामर्श जरूरी नहीं है।

-उनके फैसले के बाद मदरसों में तिरंगा फहराया जाने लगा।

-विवाहित पुत्री को भी मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति का अधिकार दिया।

-उत्तर प्रदेश में शिक्षा मित्रों का समायोजन रद का अहम फैसला सुनाया।

-लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव की नियुक्ति अवैध घोषित की।

-निठारी कांड के मुख्य अभियुक्त सुरेंद्र कोली की फांसी को उम्रकैद में बदला।

-राशन कार्ड के लिए 'आधार' कार्ड को गैरजरूरी बताया।

-गर्मियों में भी हाईकोर्ट में कामकाज के लिए पहल की।

-जस्टिस चंद्रचूड़ ने फैसला दिया कि गंगा नदी में पांच सौ मीटर के दायरे में कोई निर्माण नहीं होगा।

Tags:    

Similar News