श्रद्धालु क्या इंसान नहीं है...महाकुंभ में जाम को लेकर अखिलेश यादव ने की ये मांग
Akhilesh Yadav on Mahakumbh: श्रद्धालुओं की असुविधा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ध्यान आकृष्ट किया है।;
Akhilesh Yadav on Mahakumbh: प्रयागराज में महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। संगम में स्नान करने के लिए श्रद्धालु लगातार प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे है। हालांकि मौनी अमावस्या के समय मची भगदड़ के बाद लोगों की संख्या में कमी आयी थी। लेकिन एक बार फिर महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे है। रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ महाकुंभ पहुंच रही है। जिसके चलते प्रयागराज में सड़कों पर भीषण जाम लगा हुआ है।
सड़कों पर हर तरफ वाहन ही वाहन नजर आ रहे हैं। कई घंटों से लोग सड़कों पर जाम में फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं की असुविधा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ध्यान आकृष्ट किया है। उन्होंने यूपी सरकार से श्रद्धालुओं के लिए आपातकालीन व्यवस्था किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में फँसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए। हर तरफ़ से जाम में भूखे, प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए। आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं है?
उन्होंने कहा कि प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ़ 30 किमी पहले से ही नवाबगंज में जाम, रीवा रोड की तरफ़ से गौहनिया में 16 किमी पहले से जाम और वाराणसी की तरफ़ से 12 से 15 किमी के जाम के व ट्रेन के इंजन तक में भीड़ के प्रवेश कर जाने के समाचार हर जगह प्रकाशित हो रहे हैं। आम जन जीवन दूभर हो गया है। यूपी सरकार असफल हो चुकी है। वो अहंकार से भरे झूठे विज्ञापन में ही दिख रही है लेकिन सच में ज़मीन पर नदारद है।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश में वाहनों को टोल मुक्त कर देना चाहिए। जिससे यहां पहुंचने में श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान बाधाओं का सामना न करना पड़े। साथ ही लोगों को जाम के संकट में भी न फंसना पड़े। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जब फ़िल्मों को मनोरंजन कर से मुक्त किया जा सकता है तो फिर महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं कर सकते? उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी मकर संक्रांति से प्रयागराज महाकुंभ की शुरूआत हुई। 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) के दिन से महाकुंभ का समापन हो जाएगा।