Chhattisgarh Naxal Encounter: बीजापुर में एनकाउंटर में 31 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद, दो की हालत नाजुक

Chhattisgarh Naxal Encounter: बीजापुर जिले के नेशनल पार्क में हुई मुठभेड़ में छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया।;

Update:2025-02-09 12:23 IST

chhattisgarh encounter

Chhattisgarh Naxal Encounter: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हो गयी। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क में हुई मुठभेड़ में छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं दो जवान भी शहीद हो गये। वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी संख्या में हथियार बरामद हुए है। घायल जवानों के इलाज के लिए तत्काल जगदलपुर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर रवाना कर दिया गया है। बस्तर संभाग के आईजीपी सुंदर राज ने मुठभेड़ होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि मारे गये नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है। 

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार बीजापुर के नेशनल पार्क में नक्सलियों के पहुंचने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षा बल ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान नक्सलियों ने सर्च ऑपरेशन कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया। जिसके बाद रविवार सुबह पुलिस सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। दोनों ओर चल रही गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज गया।

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान 31 नक्सलियों को मार गिराया। वहीं मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गये हैं। वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है। मुठभेड़ में डीआरजी, एसटीएफ और महाराष्ट्र की सी-60 के जवान शामिल हैं। मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों के पास से भारी संख्या मे हथियार बरामद हुए है। जसमें ऑटामैटिक हथियार भी शामिल है। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में मारे गये नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। 

Tags:    

Similar News