बर्थडे में नहीं आया डीजे तो बाल बंदियों ने छत पर चढ़ कर किया हंगामा

Update:2016-05-03 10:50 IST

मेरठः सोमवार रात सूरजकुंड बाल संप्रेषण गृह के बर्थडे पार्टी में डीजे नहीं आने पर बाल बंदियों ने छत पर चढ़ कर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंदियों को समझाने का प्रयास किया तो बंदियों ने उनपर पथराव करना शुरू कर दिया। इसका फायदा उठाकर कुछ बंदी फरार हो गए। बाल बंदियों के हंगामे के बाद शहर विधायक लक्ष्मीकांत वाजपेई धरने पर बैठ गए हैं।

क्या है मामला?

-सूरजकुंड बाल संप्रेक्षण गृह में सोमवार की रात में बर्थडे पार्टी थी।

-पार्टी में डीजे लाकर नहीं देने पर बाल बंदी बेकाबू हो गए।

-सभी बाल बंदी संप्रेक्षण गृह की छत पर चढ़ गए और हंगामा शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें...जेलों में जंगलराज: बदायूं जेल में भूख हड़ताल,MP को बुलाने पर अड़े कैदी

-थाना नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची और बाल बंदियों को समझाने का प्रयास किया।

-इतने में बाल बंदियों ने छत के ऊपर से पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

-किसी तरह पुलिस जान बचाते हुए बाहर की ओर दौड़ी।

-हंगामे और अंधेरे का फायदा उठाकर 9 बाल बंदी फरार हो गए।

-हालांकि फरार हो रहे तीन बाल बंदियों की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

-इस समय भी हालात तनाव पूर्ण बने हैं।

-मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी बाल बंदियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

-इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें...जेल में खूंखार कैदियों के सामने मुट्ठीभर पुलिस, आए दिन होता है हंगामा

क्या कहती है पुलिस?

बाल संप्रेक्षण गृह में दोस्त के बर्थडे की पार्टी में डीजे नहीं आने पर बाल बंदियों ने छत पर चढ़कर हंगामा और गाली-गलौज किया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने छत पर चढ़कर पुलिस पर पथराव कर दिया और पुलिस के सामने ही नौ बाल बंदी फरार हो गए। एसएसपी डीसी दूबे ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

धरने पर बैठे विधायक

-बाल बंदियों के हंगामे के बाद शहर विधायक लक्ष्मीकांत वाजपेई धरने पर बैठ गए हैं।

-आए दिन बाल बंदी हंगामा करते हैं, लेकिन प्रशासन कोई सख्त कदम नहीं उठाता।

-कई बार बाल संप्रेक्षण गृह को आबादी से बाहर बनाए जाने की मांग की गई, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

-विधायक के साथ मेयर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन, नरेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद हैं।

Tags:    

Similar News