कांशीराम की बहन अब देंगी MAYA को चुनौती, भाई की बरसी पर करेंगी UP में रैली
लखनऊः बीएसपी के संस्थापक कांशीराम की 10वीं पुण्यतिथि पर उनकी बहन स्वर्ण कौर ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को बड़ी चुनौती देने का फैसला किया है। माया जहां 9 अक्टूबर को कांशीराम की बरसी के मौके पर लखनऊ में रैली करने वाली हैं। वहीं, स्वर्ण कौर ने एक दिन पहले 8 अक्टूबर को यूपी में रैली करने की तैयारी की है। जाहिर है, इस रैली के जरिए कांशीराम की बहन मायावती की गणित को गड़बड़ा सकती हैं।
क्या कहती हैं स्वर्ण कौर?
-स्वर्ण कौर का आरोप है कि मायावती ने उनके भाई की 8 अक्टूबर 2006 को हत्या करवा दी थी।
-उनका कहना है कि कांशीराम की मौत की खबर बीएसपी सुप्रीमो ने एक दिन बाद 9 अक्टूबर को बताई।
-स्वर्ण कौर के मुताबिक वह और माया का साथ छोड़ चुके कुछ नेता दलित बहुल कौशांबी जिले में 8 अक्टूबर को रैली करेंगे और -मायावती के झूठ का इसमें पर्दाफाश किया जाएगा।
-रैली को नेशनल कैंपेन टू सेव बहुजन मूवमेंट नाम का संगठन कराएगा।
-ये संगठन कांशीराम की मौत की जांच और माया को बीएसपी से निकाले जाने की मांग लगातार करता रहा है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या है माया का प्रोग्राम...
मायावती का क्या है प्रोग्राम?
-स्वर्ण कौर जहां 8 अक्टूबर को कौशांबी में रैली करेंगी।
-वहीं, बीएसपी सुप्रीमो का कार्यक्रम उसके अगले दिन लखनऊ के मान्यवर कांशीराम इको गार्डन में एक रैली करने का है। -बीएसपी के नेता इस रैली के लिए भीड़ जुटाने की कोशिश में जुट गए हैं।
-ये चुनाव से पहले प्रचार से जुड़ा आखिरी कार्यक्रम होगा।
-मायावती अब तक आजमगढ़, सहारनपुर, इलाहाबाद और आगरा में रैलियां कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें...कोई बहन जी के पैरों पर हुआ दंडवत तो कोई झलक पाने को खंभे पर चढ़ा