कोलकाता मेडिकल कॉलेज भीषण आग की चपेट में, बचाई गई 200 मरीजों की जान

Update: 2018-10-03 04:18 GMT

जयपुर: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज कोलकाता मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लग गई है। आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन अभी आग पर काबू नहीं पाया गया है।

हालांकि 200 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।बताया जा रहा है कि अस्पातल के फार्मेसी में से शुरू हुई है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज शहर के सबसे पुराने अस्पतालों में से एक है।

Tags:    

Similar News