UP चुनाव 3rd फेज: 12 जिलों की 69 सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 61.16% मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के तीसरे चरण के लिए मतदान रविवार (19 फरवरी) की सुबह 7 बजे शुरू हुआ था, जो शाम 5 बजे तक चला।

Update:2017-02-19 07:27 IST

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के तीसरे चरण के लिए मतदान रविवार (19 फरवरी) की सुबह 7 बजे शुरू हुआ था, जो शाम 5 बजे तक चला। तीसरे चरण में 12 ज़िलों की 69 सीट पर वोटिंग प्रतिशत शाम 05 बजे तक 61.16 रहा। चुनाव आयोग के अनुसार 68 प्रतिशत वोट के साथ सीतापुर सबसे ज्यादा वोटिंग वाला जिला रहा।

मैनपुरी में चुनावी हिंसा पर आयोग ने रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, मुख्य चुनाव अधिकारी टी वेंकटेश ने कहा कि यह छोटी घटना थी। एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने शाम को कहा कि चुनाव में हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

बाराबंकी में पुलिस और होमगार्ड जवान की मौत के मामले में मुआवजे का भी ऐलान किया गया है।

इस चरण के चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। इस फेज के चुनाव में कई दिगज्जों की साख दांव पर लगी है।

तीसरे चरण में इन जिलों में हुईं वोटिंग

तीसरे चरण में फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिले की 69 सीटों पर 19 फरवरी को वोट पड़े।

सुबह 05 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

सीतापुर - 68%

मैनपुरी - 58.70%

औरैया - 61.78%

कन्नौज - 64%

बाराबंकी - 68%

लखनऊ - 60%

उन्नाव - 61%

कानपुर देहात - 60.7%

कानपुर - 56.4%

फर्रुखाबाद - 62.5%

इटावा - 65%

हरदोई - 59.60%

तीसरे चरण में 12 जिलों में 69 सीटों का आंकड़ा

कुल वोटर्स- 2.41 करोड़

पुरुष वोटर्स की संख्या- 1.31 करोड़

महिला वोटर्स की संख्या- 1.10 करोड़

थर्ड जेन्डर- 1,026

मतदान केंद्र- 16,671

मतदान स्थल- 25,603

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

पिछले चुनाव में सपा ने जीती थी 55 सीटें

बता दें कि 2012 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में सपा ने इन 69 में से 55 सीटें जीती थीं. वहीं बीएसपी को छह और बीजेपी को पांच सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में दो सीटें और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी को हासिल हुई थी.

सपा के लिए अहम है ये चरण

सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए ये चुनाव खासा महत्व रखता है। लखनऊ के कैंट सीट से मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव मैदान में हैं। उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रीता बहुगुणा जोशी हैं। इसी चरण में समाजवादी पार्टी के गढ़ में भी मतदान होने हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें किन सीटों पर हो रहा मतदान ...

तीसरे चरण में इन सीटों के लिए हो रहे हैं मतदान:

107-मैनपुरी, 108-भोगाँव, 109-किशनी, 110-करहल, 145-महोली, 146-सीतापुर, 147-हरगांव, 148-लहरपुर,149-बिसवां, 150-सेवता 151-महमूदाबाद, 152-सिधौली, 153-मिश्रिख, 154-सवायजपुर, 155-शाहाबाद, 156-हरदोई, 157-गोपामऊ, 158-साण्डी 159-बिलग्राम-मल्लांवा, 160-बालामऊ, 161-सण्डीला, 162-बांगररमऊ, 163-सफ़ीपुर, 164-मोहान, 165-उन्नाव, 166-भगवन्तनगर 167-पुरवा, 168-मलिहाबाद, 169-बक्शी का तालाब, 170-सरोजनीनगर, 171-लखनऊ पश्चिम, 172-लखनऊ उत्तर, 173-लखनऊ पूर्व ,174-लखनऊ मध्य, 175-लखनऊ कैन्टोनमेन्ट, 176-मोहनलालगंज, 192-कायमगंज, 193-अमृतपुर, 194-फर्रूखाबाद, 195-भोजपुर 196-छिबरामऊ, 197-तिर्वा ,198-कन्नौज, 199-जसवन्तनगर, 200-इटावा, 201-भरथना, 202-बिधूना, 203-दिबियापुर, 204-औरैया 205-रसूलाबाद, 206-अकबरपुर-रनिया, 207-सिकन्दरा, 208-भोगनीपुर, 209-बिल्हौर, 210-बिठूर, 211-कल्याणपुर, 212-गोविन्दनगर 213-सीसामऊ, 214-आर्यनगर, 215-किदवई नगर, 216-कानपुर कैन्टोनमैंट, 217-महराजपुर, 218-घाटमपुर, 266-कुर्सी, 267-राम नगर 268-बाराबंकी, 269-ज़ैदपुर, 270-दरियाबाद, 272-हैदरगढ़।

आगे की स्लाइड में देखें तीसरे चरण में हुई वोटिंग की फोटोज ...

 

Tags:    

Similar News