UP में भी CBI पर संग्राम, प्रदर्शन कर रहे राजबब्बर समेत कांग्रेसी पुलिस हिरासत में

Update:2018-10-26 12:13 IST
UP में भी CBI पर संग्राम, प्रदर्शन कर रहे राजबब्बर समेत कांग्रेसी पुलिस हिरासत में
  • whatsapp icon

लखनऊ : यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मार्च निकाला, लेकिन कांग्रेसी लखनऊ सीबीआई दफ़्तर तक नहीं पहुँच सके उन्हें बैरिकेटिंग लगा कर रोका गया। पुलिस ने बैरिकेटिंग लगा कर मोर्चा संभाला और कार्यकर्ताओं और पुलिस बल के बीच धक्का-मुक्की होती रही। मामले को संभालने के लिए कई थानों की पुलिस बुलाई गई।राजबब्बर समेत काँग्रेसी धरने पर बैठ गए। कांग्रेेसियों और पुलिस के बीच भारी हंगामे के से साथ हल्की झड़प भी हुई। राफेल घोटाले से दिल्ली सरकार, सीबीआई पर की आवाज जैसे नारों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीबीआई कार्यालय की घेराबंदी की। पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग कर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को हिरासत में लिया गया।

लखनऊ: कांग्रेसियों द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन,राजबब्बर समेत काँग्रेसी धरने पर बैठे

यह भी पढ़ें .....कांग्रेसियों ने ध्‍वस्‍त कानून-व्‍यवस्‍था के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, पब्लिक का आक्रोश भी आया सामने

सीबीआई में चल रहे भ्रष्टाचार एवं सीबीआई जैसी संस्था को बीजेपी द्वारा कमजोर करने के खिलाफ सीबीआई के लखनऊ दफ्तर पर पहुंचने के लिए कांग्रेसियों द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

[playlist data-type="video" ids="283579"]

आज कांग्रेस इस मुददे पर पूरे देश भर में ​सीबीआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।

[playlist data-type="video" ids="283582"]

Tags:    

Similar News