मालदीव: भारत समर्थक इब्राहीम मोहम्मद सोलिह जीते राष्ट्रपति चुनाव, यामीन को हराया
माले: मालदीव में विपक्ष के कैंडिडेट इब्राहीम मोहम्मद सोलिह ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने का दावा किया है। दरअसल, यहां राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा जा रहा था कि यामीन प्रशासन गलत तरीकों से चुनाव जीतने का प्रयास कर रहा है। इस बीच चुनाव में गड़बड़ी होने की खबरें सामने आ रही थीं। हालांकि, जो नतीजे सामने आए हैं, वो हैरान कर देने वाले हैं।
वहीं, अब मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष को भारी जीत मिलने पर चीन के समर्थक माने जाने वाले निवर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को अपना पद छोड़ना पड़ेगा। बता दें, इब्राहीम मोहम्मद भारत के समर्थक हैं। वहीं, इब्राहीम मोहम्मद सोलिह की इस जीत का भारत ने भी स्वागत किया है।
तकरीबन 92 फीसदी वोटों की गणना के बाद इब्राहीम मोहम्मद ने बाहर आकर अपनी जीत का दावा किया। उधर, भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर इब्राहीम मोहम्मद सोलिह को बधाई दी है।