नई दिल्ली : ‘मी टू’ के उबाल के बाद से चुप्पी साधे बैठी केंद्र सरकार अब मामलों की जांच कराने जा रही है। इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि रिटायर्ड जज के नेतृत्व के एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो ‘मी टू’ मामलों की जांच करेगी।
ये भी देखें : #MeToo : साजिद पीछे हटे, अक्षय ने ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग रद्द की
मंत्री ने कहा, हर शिकायत के पीछे के दर्द पर भरोसा करती हैं और उन सभी मामलों पर भरोसा करती हैं।
उन्होंने कहा यौन शोषण की शिकायतों से निपटने के सभी तरीकों और इससे जुड़े कानूनी और संस्थागत फ्रेमवर्क तैयार करने में कमेटी सहायता करेगी।
ये भी देखें : #MeToo : चुप्पी तोड़ते हुए सामने आया NCW, दिलाया मदद का भरोसा
बीजेपी के नेता और राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने एमजे अकबर से जुड़े सवाल पर कहा, 'उन पर लगे आरोप किसी एक महिला ने नहीं बल्कि कई महिलाओं ने लगाए हैं। मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं ‘मी टू’ अभियान का समर्थन करता हूं। मुझे नहीं लगता कि यदि महिलाएं लंबे समय बाद सामने आ रही हैं तो इसमें कोई बुराई है।
उन्होंने कहा पीएम मोदी को भी रूख स्पष्ट करना चाहिए।