मुंबईः एमएनएस के चीफ राज ठाकरे के जन्मदिन पर एक केक काटने के मामले ने महाराष्ट्र में राजनीति को गरमा दिया है। दरअसल, इस केक पर हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की फोटो थी।
क्या है मामला?
-मंगलवार को राज ठाकरे का जन्मदिन था।
-कुछ कार्यकर्ता एक केक लेकर राज के घर कृष्ण कुंज पहुंचे थे।
-इस केक पर असदुद्दीन ओवैसी की फोटो थी।
-राज ठाकरे ने केक को हाथ में लेकर देखा भी था।
तलवार से काटा केक
-समर्थकों ने इसके बाद तलवार से केक को काटा।
-बता दें कि भारत माता के जय के मामले में राज ने ओवैसी के गले में चाकू रखने की बात कही थी।
-ओवैसी ने उस वक्त कहा था कि कोई गले पर चाकू रख दे तो भी वह भारत माता की जय नहीं कहेंगे।
एआईएमआईएम ने कार्रवाई की मांग की
-ओवैसी की फोटो वाला केक काटे जाने से एआईएमआईएम नाराज है।
-महाराष्ट्र विधानसभा में ओवैसी की पार्टी के एमएलए वारिस पठान इससे नाराज हैं।
-उन्होंने इसकी निंदा करते हुए केक काटने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।