चीन ने अमेरिका पर 84 प्रतिशत जवाबी टैरिफ लगाया, आखिरी दम तक लड़ने का ऐलान

China Tariff on US: चीन ने अपने हितों की रक्षा के लिए "दृढ़ और सशक्त" उपाय करने का संकल्प लिया है।;

Update:2025-04-09 17:46 IST

Photo: Social Media

China Tariff on US: चीन ने अमेरिका से आने वाले सभी सामानों पर जवाबी टैरिफ बढ़ाकर 84 प्रतिशत कर दिया है। चीन ने ये कार्रवाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी निर्यात पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने के चलते की है। चीनी वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा - अतिरिक्त टैरिफ दरें 10 अप्रैल की दोपहर 12 बज कर एक मिनट से 34 प्रतिशत से बढ़कर 84 प्रतिशत हो जाएंगी।

ट्रम्प द्वारा छेड़े गए टैरिफ युद्ध के बाद पिछले हफ्ते चीन ने कहा था कि वह सभी अमेरिकी सामानों पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। अब चीन ने ट्रंप द्वारा लगाए गए 104 प्रतिशत टैरिफ के बाद लड़ाई को और आगे ले जाने का इरादा जाहिर कर दिया है। चीन ने अपने हितों की रक्षा के लिए "दृढ़ और सशक्त" उपाय करने का संकल्प लिया है।

प्रतिद्वंद्वी भी, पार्टनर भी

चीन यूँ तो अमेरिका का सबसे बड़ा आर्थिक प्रतिद्वंद्वी है लेकिन ये भी सच है कि चीन अमेरिका का बहुत बड़ा बिजनेस पार्टनर भी है और दोनों देशों के बीच अरबों डॉलर का व्यपार होता है। इसीलिए टैरिफ युद्ध से चीन ही सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। फिलहाल चीनी सरकार ने यह नहीं बताया है कि क्या वे अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत करेंगे।बहरहाल, दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच टैरिफ में यह टकराव उनके बीच व्यापार को ठप करने की दिशा में बढ़ रहा है।

बता दें कि अमेरिका ने 2024 में चीन को 143.5 बिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया, जबकि 438.9 बिलियन डॉलर का सामान आयात किया।

क्या कहा चीन ने

बीजिंग के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा है कि - चीनी लोगों का विकास का वैध अधिकार अविभाज्य है। चीन की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हित अहिंसक हैं। हम अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए दृढ़ और सशक्त उपाय करना जारी रखेंगे।

इस बीच, चीनी सरकारी मीडिया शिन्हुआ द्वारा साझा किए गए एक श्वेत पत्र में कहा गया है कि बातचीत के जरिये व्यापार और आर्थिक विवादों को हल किया जा सकता है। श्वेत पत्र में कहा गया है कि चीन और अमेरिका समान संवाद और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के जरिये आर्थिक और व्यापार क्षेत्रों में मतभेदों को हल कर सकते हैं।शिन्हुआ ने ये भी बताया कि चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध लड़ने की "दृढ़ इच्छाशक्ति" है। अगर अमेरिका आर्थिक और व्यापार प्रतिबंध को और बढ़ाने पर जोर देता है, तो चीन दृढ़ता से जवाबी कदम उठाएगा और अंत तक लड़े

Tags:    

Similar News