Earthquake Jolts 5 Countries: भूकंप के झटकों से फिर काँप उठी धरती, भारत-पाक समेत पांच देशों में महसूस हुए झटके
Earthquake Jolts 5 Countries: शनिवार सुबह से दोपहर तक भारत पाकिस्तान समेत और तीन देशों में भूकंप के झटके महसूस किये गए जो रिक्टर स्केल 4.0 से लेकर 6.5 तीव्रता तक मापा गया।;
Earthquake Jolted in 5 Countries (Image Credit-Social Media)
Earthquake Jolts 5 Countries: शनिवार सुबह से दोपहर तक पांच देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आपको बता दें कि भारत सहित पाकिस्तान, ताजिकिस्तान,टोंगा और पपुआ न्यू गिनी में रिक्टर स्केल 4.0 से लेकर 6.5 तीव्रता तक का भूकंप आया। भूकंप के इन झटकों की वजह से लोगों में दहशत है।
भारत के जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस हुए
भारत के जम्मू कश्मीर के राजौरी और कुछ जिलों में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। इन झटकों के डर से लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल राहत की बात ये रही कि किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके हुए महसूस
पाकिस्तान में भी भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। पाकिस्तान के उत्तरी पश्चिमी इलाके में भूकंप के झटके महसूस हुए लेकिन किसी भी तरह की कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
ताजिकिस्तान में भी भूकंप से काँपी धरती
ताजिकिस्तान में रिएक्टर के स्केल 4.2 तीव्रता से भूकंप दर्ज किया गया है यह भूकंप जमीन से 110 किलोमीटर की गहराई में आया था।
टोंगा और पापुआ न्यू गिनी में तेज झटके हुए महसूस
टोंगा और पप्पू का न्यू गिनी में काफी तेज गति से भूकंप आया टोंगा में भूकंप की तीव्रता 6.5 के आसपास मापी गई है वहीं पापुआ न्यू गिनी में रिक्टर स्केल 5.4 तीव्रता से भूकंप दर्ज किया गया है।