वापस बांग्लादेश लौटेंगी हसीना! ललकार के साथ कहा एक-एक का होगा इंसाफ
Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ने संकेत दिए हैं कि वह वापस अपने देश लौट सकती हैं।;

Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने स्वयं ही संकेत दे दिये हैं कि जल्द मुल्क वापसी कर सकती हैं। शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर आरोप लगाते हुए बाग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर तंज किया। उन्होंने वर्तमान स्थिति को देखते हुए बाग्लादेश को 'आतंकीवादी मुल्क' कहा। सोशल मीडिया में उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि अल्लाह ने किसी मकसद से जिंदा रखा है। वह दिन जल्द आने वाला है जब एक एक बात का इंसाफ और हिसाब होगा।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने एक बयान में यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हसीना ने कहा, "उनकी यानी यूनुस ने ऊंची ब्याज दरों पर छोटी रकम का कर्ज बांटा और उस धन का इस्तेमाल विदेशों में शान से जीवन जीने में किया। हम तब उनकी दोहरी मानसिकता को नहीं समझ पाए थे और इसलिए हमने उनकी बहुत मदद की, लेकिन इससे लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने केवल अपने लिए ही अच्छा किया। इसके बाद उन्हें सत्ता की भूख ने जकड़ लिया, और अब बांग्लादेश आग में जल रहा है।"
बाग्लादेश के हालातों पर जताई चिंता
हसीना ने बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि बांग्लादेश अब एक "आतंकवादी मुल्क" में बदल चुका है। उन्होंने बताया कि "हमारे नेताओं, कार्यकर्ताओं, पुलिसकर्मियों, वकीलों, पत्रकारों, और कलाकारों का जिस तरह से कत्ल किया जा रहा है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।" हसीना ने यह भी कहा कि "बलात्कार, हत्याएं, और डकैतियों की खबरें अब सामने नहीं आ रही हैं। अगर रिपोर्ट की जा रही हैं, तो टीवी चैनल और अखबारों को निशाना बनाया जा रहा है।"
उन्होंने कहा, "अब हमें इस मुल्क में वापस नहीं आने दिया जा रहा है। मुझे लोगों को खोने का दुख है, लेकिन अल्लाह मुझे सलामत रखे हुए हैं, क्योंकि शायद वह चाहते हैं कि मैं कुछ अच्छा काम कर सकूं। जो लोग अपराध कर रहे हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी। यह मेरी शपथ है।"