Russia-Ukraine War: यूक्रेन के सुमी शहर में मची तबाही, रूसी मिसाइल हमले में 21 लोगों की मौत

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के सुमी शहर पर रूस द्वारा दागी गई कई मिसाइलों से भारी तबाही मच गई।;

Update:2025-04-13 16:05 IST

यूक्रेन के सुमी शहर पर रूस ने दागी मिसाइलें (फोटो- सोशल मीडिया) 

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के सुमी शहर में रूस ने आज भयानक बैलिस्टिक मिलाइल से हमला किया है। इस हमले में कम से कम 21 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 83 लोग घायल हुए हैं। रूस के इस हमले से सुमी में त्योहार के बीच भयंकर तबाही मच गई। इसकी जानकारी खुद यूक्रेन के आंतरिक मंत्री इगोर क्लिमेंको ने दी है।

त्योहार के दिन सड़कों पर बिछ गई लाशें 

रूस ने यूक्रेन के सुमी शहर में आज यानी पाम संडे त्योहार के मौके पर भयानक हमला किया। इस मौके पर लोग चर्च जाते हैं। जश्न के बीच ही यूक्रेन में लाशें बिछ गई और भयानक मंजर हो गया। शहर में अफरा-तफरी मच गई। इमारतें ध्वस्त हो गई, सड़कों पर लाशें बिछ गई और लोग मदद के लिए चीखते-चिल्लाते दिखे। इस हमले में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 83 से अधिक लोग घायल हैं।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- सिर्फ बदमाश ही ऐसी हरकत कर सकते हैं

राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी द्वारा हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पाम संडे के दिन जब लोग चर्चा जाते हैं, तब रूस ने आम नागरिकों पर मिसाइलें दागी, सिर्फ बदमाश ही इस तरह की हरकत कर सकते हैं। आम लोगों की जान लेना।' इस पोस्ट के साथ जेलेंस्की ने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें जमीन पर लाशें, नष्ट की जा चुकी बस और शहर की सड़क के बीचों-बीच जली हुई कारें दिखाई दे रही।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस की तरफ से हुए मिसाइल हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय को फिर मजबूत और तुरंत कार्रवाई की मांग की है। जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें एयर डिफेंस सिस्टम की सख्त जरूरत है। यूक्रेनी वायुसेना ने रूस की तरफ से दागी गई कई मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, लेकिन जो बच गईं, उन्होंने शहर में बड़ी तबाही मचाई है।

Tags:    

Similar News