Tariff में 90 दिन की राहत से शेयर बाजार में छलांग, उसके बाद क्या?

Trump Tariff: ट्रंप ने टैरिफ में 90 दिनों की राहत दी है, जिससे शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। कई कंपनियों को इससे बड़ा फायदा हुआ है, लेकिन सवाल अभी भी यही बना हुआ है कि 90 दिन बाद क्या होगा?;

Update:2025-04-10 10:36 IST

Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर सभी देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया है। इससे शेयर बाजार में बड़ी छलांग आई है। पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार के हालात देखते हुए मंदी की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन ट्रंप के इस फैसले ने लोगों को कुछ दिनों के लिए राहत दी है। S&P 500 इंडेक्स 9.5 प्रतिशत चढ़ गया। यह इंडेक्स की साल 2008 के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त रही। इससे निवेशकों को भी राहत मिली, जो वैश्विक व्यापार नीति के असर को लेकर घबराए हुए थे।

टैरिफ रोकने से टेक कंपनियों को हुआ बड़ा फायदा

शेयर बाजार में आई उछाल से कई टेक कंपनियों को फायदा हुआ है। एनवीडिया के शेयर में 18.7 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई, जबकि ऐपल के शेयर 15.3 प्रतिशत बढ़े। S&P 500 का टेक इंडेक्स 14.15 प्रतिशत बढ़ गया। नैस्डैक इंडेक्स 12.16 प्रतिशत चढ़ा। यह जनवरी 2001 के बाद सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त है। वहीं, रसेल 2000 इंडेक्स ने 8.66 प्रतिशत की छलांग लगाई। यह मार्च 2020 के बाद की सबसे बड़ी छलांग थी।

शेयर बाजार को लेकर अभी भी सतर्क रहने की जरूरत

ट्रंप के इस कदम से पिछले दिनों की तुलना में शेयर बाजार का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि शेयर बाजार की यह राहत अस्थायी हो सकती है। बोल्विन वेल्थ की जीना बोल्विन ने कहा कि निवेशकों के लिए अभी भी कुछ स्पष्ट नहीं है, 90 दिन के बाद क्या होगा, इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता। ट्रंप की नीति 90 दिनों के लिए रुकी है, लेकिन आगे कुछ भी हो सकता है। इसलिए बाजार को अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है। 

US बाजार में जबरदस्त उछाल

ट्रैरिफ रोक से बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। मार्केट में 30.5 अरब शेयरों का कारोबार हुआ, जो पिछले औसत से काफी ज्यादा है। हालांकि, निवेशक अब आने वाली मुद्रास्फीति रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। फेडरल रिजर्व की मीटिंग में भी धीमी ग्रोथ और महंगाई की ओर इशारा किया गया है। 

Tags:    

Similar News