मुस्लिम छात्र का आरोप, दाढ़ी की वजह से स्कूल ने नहीं दिया एडमिशन

Update:2016-07-05 01:50 IST

मऊः यूपी के मऊ में एक मुस्लिम छात्र ने निजी स्कूल पर गंभीर आरोप लगाया है। मोहम्मद आरिफ नाम के छात्र का आरोप है कि दाढ़ी रखने की वजह से उसे अमृत पब्लिक स्कूल ने एडमिशन देने से इनकार कर दिया। डीएम वैभव श्रीवास्तव ने छात्र की शिकायत पर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

छात्र का क्या है आरोप?

-मोहम्मद आरिफ के मुताबिक उसने 10वीं का इम्तिहान 9.8 सीजीपीए के साथ पास किया है।

-वह अमृत पब्लिक स्कूल में 11वीं में एडमिशन लेना चाहता था।

-फॉर्म लेने गया तो बताया गया कि यहां एडमिशन के लिए दाढ़ी कटवानी होगी।

-टेस्ट के बाद एडमिशन नहीं हुआ, इस पर स्कूल मैनेजमेंट से कॉपी दिखाने को कहा।

-स्कूल के कॉपी दिखाने से इनकार पर डीएम से लेकर सीएम तक शिकायत की।

क्या कहता है स्कूल एसोसिएशन?

-प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरशद जमाल ने निंदा की है।

-धार्मिक आधार पर एडमिशन न दिए जाने को जमाल ने गलत बताया।

-प्रशासन से मामले की जांच करने की एसोसिएशन ने मांग की है।

स्कूल ने क्या दी दलील?

-अमृत पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल माया सिंह के मुताबिक आरिफ टेस्ट में पास नहीं हुआ।

-टेस्ट की कॉपी दिखाने की बात कहने पर प्रिंसिपल चुप्पी साध गईं।

-स्कूल के मैनेजर केडी सिंह का कहना है कि टेस्ट में फेल हुए छात्र की कॉपी नष्ट कर दी जाती है।

Tags:    

Similar News