15 अगस्त को सिद्धू हो सकते हैं BJP से आजाद, AAP में ठिकाना संभव

Update:2016-07-29 01:20 IST

नई दिल्लीः पंजाब की ओर रुख न करने का बीजेपी नेतृत्व से मिले निर्देश का हवाला देकर राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में ताजा खबर आई है। सूत्रों के मुताबिक वह 15 अगस्त को बीजेपी से भी आजादी लेने वाले हैं। सिद्धू ने 18 जुलाई को राज्यसभा की सदस्यता छोड़ी थी। पिछले हफ्ते उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वजह बताई थी, लेकिन ये नहीं कहा था कि अब कौन सी पार्टी में वह जाएंगे।

केजरीवाल से मिले थे सिद्धू

-सूत्रों के मुताबिक चार दिन पहले सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया से मुलाकात की थी।

-29 जुलाई को आम आदमी पार्टी में सिद्धू को शामिल होना था, लेकिन इस दौरान केजरीवाल व्यस्त हैं।

-सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल इसके बाद 12 अगस्त तक छुट्टी पर रहेंगे। इस वजह से सिद्धू 15 अगस्त को केजरीवाल की पार्टी ज्वॉइन करेंगे।

-उन्हें स्टार कैंपेनर के तौर पर पंजाब में उतारने का फैसला हुआ है।

सिद्धू ने क्या आरोप लगाए थे?

-नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेतृत्व ने उनसे कहा कि पंजाब से दूर रहो।

-सिद्धू ने ये भी कहा था कि मोदी लहर में विपक्ष के साथ उन्हें भी डुबो दिया गया।

-उन्होंने कहा था कि अमृतसर और पंजाब के लोगों से वह कभी दूर नहीं रह सकते।

-सिद्धू ने कहा था कि दुनिया की कोई भी पार्टी पंजाब से बड़ी नहीं है।

फाइल फोटोः अरविंद केजरीवाल (बाएं) और नवजोत सिद्धू (दाएं)

Tags:    

Similar News