जम्मू-कश्मीर में नई टेंशन, 30 हथियारों के साथ भाग चुके हैं 12 पुलिसवाले

Update: 2018-10-08 03:31 GMT

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बालों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ होना आम बात हो गई है लेकिन राज्य से अब एक नई खबर सामने आई है, जोकि प्रशासन के लिए एक नई टेंशन बन गई है। दरअसल, कश्मीर में 3 साल में 12 पुलिसवाले आतंकी बन गए हैं। यही नहीं, ये सभी 12 पुलिसवाले तकरीबन 30 हथियारों के साथ भाग चुके हैं।

यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी में मृतकों की संख्या 1944 हुई

जम्मू कश्मीर पुलिस ने हाल ही में स्पेशल पुलिस अधिकारी आदिल बशीर के भागने के बाद एक आंतरिक रिपोर्ट जारी की, जिसमें ये खुलासा हुआ कि करीब 30 हथियारों के साथ 12 पुलिसकर्मी और 2 सैन्यकर्मी मिलिटेंट रैंक में शामिल हो चुके हैं। बता दें, कश्मीर की वाची विधानसभा से पीडीपी विधायक एजाज मीर के आधिकारिक आवास से 7 एके47 राइफलें और एक पिस्टल लेकर आदिल बशीर भागा था।

यह भी पढ़ें: बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री बिजली एक्ट में संशोधन पर मोदी से मिलें: केजरीवाल

बशीर एक नहीं हैं, जो नौकरी पुलिस की करता था और काम आतंकवाद का करता था। इसके अलावा पुलिस कई कॉन्सटेबल व सिपाहियों को गिरफ्तार किया था। हाल ही में बीएसएफ कॉन्सटेबल शकीर वानी को कश्मीर पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के साथ कथित रिश्तों के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Tags:    

Similar News