NRHM घोटाले में फंसे मायावती के मंत्री रहे अनंत, चार्जशीट दाखिल

Update:2016-07-22 06:33 IST

गाजियाबादः मायावती सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अनंत कुमार मिश्रा उर्फ अंटू के खिलाफ सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। चार्जशीट 10 हजार करोड़ के एनआरएचएम घोटाले के सिलसिले में दाखिल की गई है। चार्जशीट में अनंत के पिता दिनेश कुमार मिश्रा और मां विमला मिश्रा का भी नाम है।

क्या है आरोप?

-सीबीआई के मुताबिक अंटू ने स्वास्थ्य मंत्री रहते सीएमओ और परिवार कल्याण के पदों को अलग किया।

-एनआरएचएम की रकम हड़पने के लिए बड़े पैमाने पर साजिश रची।

-ट्रांसफर और पोस्टिंग का भी खेल किया गया।

-100 से ज्यादा सीएमओ की अनियमित तरीके से तैनाती की गई।

-इन सीएमओ से मनमाने तरीके से काम कराया गया और कई गुना ज्यादा कीमत पर भुगतान किया गया।

कौन हैं अंटू मिश्रा?

-बाबू सिंह कुशवाहा की तरह मायावती सरकार में कद्दावर मंत्री थे।

-बीएसपी महासचिव सतीश मिश्रा के रिश्तेदार बताए जाते हैं।

-सीबीआई ने 2012 में अंटू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

-अंटू के ठिकानों पर दबिश देकर सीबीआई ने केस से जुड़े दस्तावेज बरामद किए थे।

Tags:    

Similar News