पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड्स, जनता परेशान

Update: 2018-09-07 05:06 GMT

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई। शुक्रवार (7 सितंबर) को ईंधन कीमतों में फिर वृद्धि हुई है। ऐसे में पेट्रोल के दाम मेट्रो शहरों में 80 रुपये तक पहुंच गए हैं। पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों से जनता काफी परेशान है। बता दें, पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों ने पिछले सभी रिकार्डस को तोड़ दिए हैं।

यह भी पढ़ें: कुंभ 2019: प्रचार के लिए सीएम योगी ने दिए स्तरीय फिल्मों के निर्माण के निर्देश

बता दें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 79.99 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 72.07 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। वहीं, मायानगरी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 87.39 प्रति लीटर तो डीजल 76.51 प्रति लीटर तक में बिक रहा है। ईधन कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और सरकार द्वारा इन पर वसूले जाने वाले उच्च उत्पाद कर है।



यह भी पढ़ें: पटना: सेवानिवृत्त अभियंता हरेंद्र प्रसाद सिंह व उनकी पत्नी की हत्या

इसके अलावा हाल ही में डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आई ऐतिहासिक गिरावट ने भी कच्चे तेल के आयात को महंगा बना दिया है, जिसका असर ईंधन कीमतों पर हो रहा है।

Tags:    

Similar News