UP में BJP ले सकती है राम का सहारा, लखनऊ में दशहरा मनाकर मोदी उभारेंगे मुद्दा
लखनऊः विकास और यूपी सरकार के दौर में अपराध और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाने की बात बीजेपी कहती रही है। अब इसके साथ ही वह अपने पुराने एजेंडे यानी राम के नाम का सहारा लेने की तैयारी भी कर रही है। इसका संकेत इससे मिल रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस बार लखनऊ में दशहरा मना सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक 11 अक्टूबर को मोदी लखनऊ में रहेंगे।
क्या है मोदी का प्रोग्राम?
बताया जा रहा है कि मोदी दशहरा के मौके पर लखनऊ आएंगे। वह यहां ऐशबाग रामलीला और फिर रावण दहन के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। वैसे तो सभी पीएम दिल्ली में रामलीला ग्राउंड में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में शिरकत करते रहे हैं, लेकिन मोदी शायद इस बार वहां प्रोग्राम में शामिल न हों। बता दें कि राम मंदिर के मुद्दे को बीजेपी हमेशा उछालती रही है। माना जा रहा है कि रावण दहन के मौके पर मोदी की मौजूदगी उसी का हिस्सा है।
अटल भी मना चुके हैं त्योहार
इससे पहले पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी भी लखनऊ में त्योहार मनाते रहे हैं। लखनऊ का ही सांसद होने के नाते वह त्योहारों में शामिल हुए, लेकिन मोदी का लखनऊ से नाता नहीं है। वह वाराणसी से सांसद हैं। ऐसे में साफ है कि राम के हाथों रावण वध के कार्यक्रम के जरिए राम मंदिर के मुद्दे को बीजेपी परोक्ष तौर पर उठाने जा रही है। मोदी की मौजूदगी से वह दिखाएगी कि पार्टी अपने पुराने मुद्दे को भूली नहीं है।