नोटबंदी के बाद यूपी में मोदी-राहुल आमने सामने, कोई बताएगा फायदे तो कोई नुकसान
कानपुरः नोटबंदी पर सियासत अब और तेज हो गई है। इसपर संसद से लेकर सड़क तक घमासान मचा हुआ है। इसी बाबत आज यूपी में एक तरफ पीएम मोदी जनता को नोटबंदी के फायदे बताएंगे तो दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष इसके खिलाफ जनता को संबोधित करेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी आज यूपी के कानपुर में होने वाली परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा में दो बुलेट प्रूफ सफारी गाड़ियां भी मंगाई गई हैं ताकि पीएम को रैली स्थल पर पहुंचने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। तो वहीं राहुल गांधी पूर्वांचल की जनता को लुभाने के लिए जौनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें...पीएम की कानपुर रैली के लिए ख़ास इंतजाम , तैयार की गईं 2 बुलेट प्रूफ गाड़ियां
बता दें कि खराब मौसम के चलते पीएम मोदी का विमान बहराइच में लैंड नहीं कर पाया था, जिसकी वजह से पीएम रैली स्थल नहीं जा सके थे। पीएम ने अमौसी एयरपोर्ट से ही बहराइच की जनसभा को फोन द्वारा संबोधित किया था। इस बार कोई चूक ना रह जाए इसलिए मुख्य सचिव ने खुद इसका संज्ञान लिया और अधिकारियों के साथ बैठक की। कानपुर डीएम ने रैली स्थल पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की।
ये भी पढ़ें...PM की रैली के लिए बन रहा High-Tech मंच, कानपुर पहुंची बनारस के कारीगरों की Team
पीएम मोदी को रैली स्थल तक बाई रोड पहुंचाने के लिए दो बुलेट प्रूफ गाड़िया कालिंदी एक्सप्रेस से मंगाई गई हैं। इन गाड़ियों की खासियत यह है कि यह सफारी गाड़िया अत्याधुनिक हथियारों और सर्विलांस से लैस है। इसमें पीएम बैठ कर दुनिया के किसी भी कोने में बात कर सकते हैं। इसमें संचार की पूरी व्यवस्था की गई है। अगर किन्हीं कारणों से पीएम को बाई रोड रैली स्थल जाना पड़ा तो वह इन्हीं बुलेट प्रूफ गाड़ियों में एसओजी सुरक्षा के साथ जाएंगे।