Chandauli News: एक ट्रक प्रतिबंधित मछली बरामद, सैयदराजा पुलिस व मत्स्य विभाग टीम ने तीन तस्कर भी पकड़े
Chandauli News: सैयदराजा पुलिस व मत्स्य विभाग टीम के संयुक्त चेकिंग के दौरान एक ट्रक वाहन से कुल 09 टन प्रतिबन्धित थाई मांगुर मछली को बरामद कर 03 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया।;
Chandauli News: जनपद की सैयदराजा पुलिस व मत्स्य विभाग टीम के संयुक्त चेकिंग के दौरान एक ट्रक वाहन से कुल 09 टन प्रतिबन्धित थाई मांगुर मछली को बरामद कर 03 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया। आपको बता दे कि चन्दौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद मे शराब/गौ व अन्य प्रतिबन्धित जीव की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मत्स्य विभाग टीम व पुलिस टीम के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान नौबतपुर पुलिस बुथ पिकेट NH2 के पास से ट्रक वाहन के चेकिंग के दौरान उक्त वाहन से कुल 09 टन प्रतिबन्धित थाई मांगुर फंगर लिंग सीडर/मछली बरामद किया गया व 03 शातिर तस्करों को किया गया गिरफ्तार।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सैयदराजा थाना पर निहित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उच्चाधिकारीगणों के आदेशों व निर्देशों के क्रम में प्रतिबन्धित थाई मांगुर फंगर लिंग सीडर/मछली को नौबतपुर यार्ड के पास एक गढ्ढा बनाकर थाई मांगुर मछली का विनिष्टीकरण किया गया। जिसमें नायब तहसीलदार चित्रसेन यादव, मत्स्य निरीक्षक रामलाल निषाद मय टीम व थाना सैयदराजा से प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय व चौकी प्रभारी धरौली भी मौजूद थे।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में
- शैलेन्द्र यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी ग्राम रमरेपुर थाना सकलडीहा जिला चन्दौली
- सुभाष सरकार पुत्र नित्यानन्द सरकार निवासी ग्राम घनेश्यमपुर थाना हासनाबाद जिला उत्तरचौबीस परगना पश्चिम बंगाल
- जयदेव हलदर पुत्र गऊर हलदर निवासी ग्राम बोसरीघाट जम्मुतला थाना बोसरीघाट जिला उत्तर चौबीस परगना पश्चिम बंगाल, शामिल है।
गिरफ्तारी व बरामदगी मे प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली, रामलाल निषाद मतस्य निरीक्षक चन्दौली,का. विष्णु दत्त प्रजापति,का. बृजेश चौहान थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली शामिल रहे।