नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर रविवार शाम को ईरान पहुंच गए। तेहरान में एयरपोर्ट पर पीएम का भव्य स्वागत किया गया। पीएम सबसे पहले भाई गंगा सिंह सभा गुरुद्वारे में गए और मत्था टेका। उनके साथ सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं। पीएम ने तेहरान पहुंचने पर ट्वीट कर फोटो और जानकारी शेयर की।
We Indians have a specialty. We accept everyone and assimilate with everyone: PM @narendramodi in Tehran
— PMO India (@PMOIndia) May 22, 2016
Reached Iran, a land with whom India shares civilisational ties. Hope to enhance economic partnership between our nations: PM — PMO India (@PMOIndia) May 22, 2016
पीएम रणनीतिक चाबहार बंदरगाह के विकास के अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे और गैस क्षेत्र के विकास पर चर्चा को आगे बढ़ाई जाएगी। यह जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर दी।
I am looking forward to my visit to Iran today & tomorrow, at the invitation of President Rouhani.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2016
भारतीय मूल के लोगों को करेंगे संबोधित
-पीएम मोदी कुछ सप्ताह पहले सऊदी अरब की यात्रा पर गए थे।
-ईरान के नेता अयातुल्ला अली खामेनेई समेत यहां के शीर्ष नेतृत्व से मिले
ये भी पढ़ें...PM मोदी को सऊदी का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान, ट्वीट की फोटो
India and Iran enjoy civilizational ties and have shared interest in the peace, security, stability and prosperity of the region. — Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2016
-यहां वह भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे।
-पीएम मोदी सोमवार की सुबह पीएम हसन रूहानी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
My meetings with President Rouhani and Hon’ble Supreme Leader of Iran will provide an opportunity to advance our strategic partnership.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2016
-यह बातचीत क्षेत्रीय संपर्क, बुनियादी ढांचा, ऊर्जा और क्षेत्र में आतंकवाद तथा उग्रवाद पर केंद्रित होगी।
-भारतीय रिफाइनिंग कंपनियों पर बकाया 6.4 अरब डालर के भुगतान पर भी चर्चा होगी।
-यात्रा से पहले भारतीय रिफाइनिंग कंपनियों ने 1.2 अरब डालर का भुगतान कर दिया है।
I will visit Gurudwara in Tehran and inaugurate an International Conference on ‘retrospect and prospect’ of India and Iran relations.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2016