बजट सत्र से पहले PM बोले- तीन तलाक बिल पास करा 'बहनों' को दें तोहफा

Update:2018-01-29 10:51 IST
बजट सत्र से पहले PM बोले- तीन तलाक बिल पास करा मुस्लिम महिलाओं को दें तोहफा

नई दिल्ली: बजट सत्र से पहले सोमवार (29 जनवरी) को पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित किया। पीएम बोले, कि 'इस बजट सत्र में मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करूंगा, कि वो तीन तलाक बिल को पास करवाएं और मुस्लिम महिलाओं को नए साल का तोहफा दें।'

वहीं, बजट सत्र के संबंध में पीएम मोदी ने कहा, कि यह सत्र महत्वपूर्ण है। वर्तमान समय में पूरी दुनिया भारतीय अर्थव्यवस्था की तरफ देख रही है। वो भारत के प्रति आशावान हैं। भारत की प्रगति पर दुनिया की सभी एजेंसियों ने मुहर लगाई है।'

हमें बजट पर एक अच्छी बहस की उम्मीद

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कि 'यह बजट देश की तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था को और अधिक ऊर्जा देगा। हालांकि, बजट के बाद अलग-अलग कमेटियों में इस पर चर्चा होगी। विपक्ष इसकी कमियां बताएगा और सत्ता पक्ष तारीफ करेगा। हमें बजट पर एक अच्छी बहस की उम्मीद है। हमने सभी पार्टियों की मीटिंग में भी इसी बात पर चर्चा की थी।'

Tags:    

Similar News