Delhi Firing: दिल्ली के शाहदरा में दीपावली की शाम गोलियां बरसाकर दो की हत्या, तीसरा घायल
Delhi Firing: अधिकारी ने बताया कि लगभग 8:30 बजे पीसीआर कॉल मिलने पर, एक पुलिस टीम मौके पर भेजी गई, जहां टीम को घटनास्थल पर खून बिखरा मिला।;
Shahdara murder case (फोटो: सोशल मीडिया )
Delhi Firing: दिल्ली के शाहदरा में दीपावली की खुशियों के बीच एक 40 वर्षीय व्यक्ति और उसके किशोर भतीजे की उनके आवास के बाहर दो हथियारबंद शूटरों गोली मार कर हत्या कर दी। जबकि उसका 10 वर्षीय पुत्र घायल हो गया है। बताया गया है कि आकाश शर्मा नामक व्यक्ति बच्चों के साथ दीपावली मना रहा था उसी समय उसे गोली मारी गई।
एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गोलीबारी की इस घटना में आकाश शर्मा उर्फ छोटू और उनके भतीजे ऋषभ शर्मा (16) की मौत हो गई, जबकि कृष शर्मा (10) गोली लगने से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में अपने घर के बाहर दिवाली मना रहे थे। उन पर रात 8 बजे के आसपास हमला किया गया।
ऐसा माना जा रहा है कि हत्यारे आकाश शर्मा के पूर्व परिचित थे क्योंकि उन्होंने गोली मारने से पहले आकाश शर्मा के पैर छुए थे। अधिकारी ने बताया कि लगभग 8:30 बजे पीसीआर कॉल मिलने पर, एक पुलिस टीम मौके पर भेजी गई, जहां टीम को घटनास्थल पर खून बिखरा मिला।
हमलावरों ने गोली चलाने से पहले छुए थे पैर
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने आकाश शर्मा पर गोली चलाने से पहले उनके पैर छुए थे। सभी पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया है। पास में खड़े आकाश शर्मा के बेटे कृष और भतीजे ऋषभ को भी गोलियां लगीं। आकाश शर्मा और ऋषभ शर्मा को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि कृष शर्मा का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आपसी दुश्मनी का मामला लग रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे और आगे की जांच की जाएगी। आकाश की पत्नी ने भी कहा है कि वह हमलावरों को जानती है, उनके बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में पांच राउंड गोलियां चलने की बात सामने आई है।