कोच्चि में पीएम मोदी ने किया मेट्रो का शुभारंभ, सफर का भी उठाया लुत्फ

Update:2017-06-17 12:49 IST

कोच्चि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल में कोच्चि मेट्रो का उद्धाटन किया और इसके बाद मेट्रो की सवारी भी की। मोदी ने केरल के दक्षिणी नौसेना कमान के एयर टर्मिनल से पलारीवत्तोम स्टेशन तक यात्रा की।

एयर टर्मिनल पर केरल के राज्यपाल पी.सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनारई विजयन, अभिनेता सुरेश गोपी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मोदी का स्वागत किया।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रमुख सलाहकार ई.श्रीधरन ने पलारीवत्तोम पर मोदी की अगवानी की। इस दौरान मोदी के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम.वेंकैया नायडू सहित राज्य और केंद्र के गणमान्य लोग थे। इस यात्रा के दौरान श्रीधरन परियोजना की जानकारियों से वाकिफ करा रहे थे।

कोच्चि मेट्रो के 25 किलोमीटर के पहले चरण के तहत पलारीवत्तोम से अलुवा तक 13 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा। आम जनता के लिए मेट्रो सोमवार से सुबह छह बजे से खुल जाएगी।

मोदी इसके बाद जवाहरलाल नेहरू अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में लगभग 3,500 लोगों को संबोधित करेंगे। कोच्चि मेट्रो का काम साल 2012 में शुरू हुआ था।

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News