मंत्री ने CBI जांच की मांग न करने को कहा था : प्रद्युम्न के पिता का दावा
रेयान इंटरनेशनल स्कूल में क्लास 2 के स्टूडेंट की हत्या के मामले में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की घोषणा से एक दिन पहले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने परिवार से सीबीआई जांच की मांग नहीं करने के लिए कहा था।;
गुरुग्राम : रेयान इंटरनेशनल स्कूल में क्लास 2 के स्टूडेंट की हत्या के मामले में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की घोषणा से एक दिन पहले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने परिवार से सीबीआई जांच की मांग नहीं करने के लिए कहा था। बच्चे के पिता ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।
पिता बरुण चंद्र ठाकुर ने कहा कि नरबीर सिंह 14 सितंबर को उनके घर गए थे और कड़े शब्दों में सीबीआई से जांच की मांग का विरोध किया था। 08 सितंबर को रेयान इंटरनेशल स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या हो गई थी।
प्रद्युम्न के पिता ने आईएएनएस को बताया कि पीडब्लूडी, वन और नगर विमानन मंत्री उनके सोहना रोड स्थित आवास मारुति कुंज पहुंचे थे और उनसे हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग न करने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें .... प्रद्युम्न हत्याकांड : शत्रुघ्न सिन्हा की मांग, कैमरे के सामने हो पूछताछ
ठाकुर ने मंत्री के हवाले से कहा, "सीबीआई एक बड़े नाम के अलावा कुछ नहीं है। एजेंसी के पास पहले से ही बहुत काम है और वह एक साल या उससे अधिक समय से पहले जांच करने में सक्षम नहीं है। हरियाणा पुलिस सीबीआई से बेहतर एजेंसी है और वह अपनी जांच रपट तय समय में दाखिल कर देगी।"
ठाकुर ने कहा, "जब हमने कहा कि मामले में हम सीबीआई जांच चाहते हैं तो मंत्री ने तर्क दिया, "क्या होगा अगर सीबीआई भी इस तथ्य के साथ आएगी कि स्कूल बस कंडक्टर अशोक कुमार बच्चे का उत्पीड़न करने में नाकाम हो गया इस कारण उसने बच्चे को मार डाला।"
ठाकुर ने कहा कि मंत्री उस आदमी के साथ थे, जिसे वह जानते तक नहीं थे। उन्होंने कहा, "उसके पहले मंत्री 09 सितंबर को प्रद्युम्न के दाह संस्कार के समय मौजूद थे और वह 10 सितंबर को दोबारा मिलने आए और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की, लेकिन वह मुझसे मिले नहीं।"
यह भी पढ़ें .... आरोपी ने बाल अदालत में कहा, सिर्फ तीन मिनट में कर दी थी प्रद्युम्न की हत्या
ठाकुर के दावे पर जब आईएएनएस ने मंत्री से बात करनी चाही तो उनके निजी सचिव लक्ष्मीनारायण ने आईएएनएस को बताया, "मंत्री चंडीगढ़ में हैं और उनसे बात करना संभव नहीं है।"
हरियाणा में बीजेपी नेता सीबीआई द्वारा क्लास 2 के स्टूडेंट की हत्या में उसी स्कूल के 11वीं क्लास के स्टूडेंट को दोषी ठहराए जाने को लेकर विभाजित हैं।
यह भी पढ़ें .... प्रद्युम्न हत्याकांड में नया खुलासा, सामने आया एक और छात्र का नाम
प्रद्युम्न ठाकुर की नृशंस हत्या के मामले में उस वक्त नाटकीय मोड़ आया, जब सीबीआई ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल के ही 11वीं क्लास के स्टूडेंट को हत्या के आरोप में अरेस्ट किया। सीबीआई ने स्टूडेंट पर बाथरूम के अंदर हत्या करने का आरोप लगाया। नरबीर सिंह हरियाणा पुलिस के समर्थन में उतरे और सीबीआई द्वारा स्टूडेंट की गिरफ्तारी को अनुचित करार दिया।
गुरुग्राम की बादशाहपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक ने कहा, "मैं सीबीआई द्वारा जांच के बाद निकले निष्कर्षों से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। हरियाणा पुलिस की जांच स्वीकार्य करने लायक थी।" लेकिन, केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह, गुरुग्राम के एक सांसद, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और गुरुग्राम के बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल ने सीबीआई का सर्मथन किया है।
--आईएएनएस