17 जवानों की शहादत से गुस्से में पीएम मोदी, बोले- हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा

Update: 2016-09-18 08:29 GMT

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हुए हमले के बार पीएम मोदी ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ''मैं उरी में हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं देश को भरोसा दिलाता हूं कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा। मैं उरी में शहीद हुए सभी जवानों की शहादत को सलाम करता हूं। उनकी देश सेवा को हमेशा याद किया जाएगा। मैं इस दुख की घड़ी में जवानों के परिवार के साथ हूं।''



वहीं, गृहमंत्री राजनाथ ने हमले के बाद अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। राजनाथ ने कहा, ''पाकिस्तान एक आतंकी देश है, उसे इसी पहचान के साथ अलग-थलग किया जाना चाहिए। उरी हमले से यह साफ हो गया है कि इसे अंजाम देने वालों को पाकिस्तान में खासतौर पर ट्रेनिंग दी गई थी। मैं बहुत निराश हूं कि पाकिस्तान सीधे तौर पर लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले आतंकी संगठनों का समर्थन कर रहा है। ''





राहुल गांधी ने भी दी जवानों को श्रद्धाजंलि

झांसी में हो रहे रोड शो के दौरान कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उरी हमले में शहीद हुए 17 जवानों को श्रद्धाजंलि दी है। राहुल गांधी ने सुभाष गंज में 30 सेकेंड का मौन रखा और उनकी शहादत को नमन किया।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, उरी हमले के बाद आए पाकिस्तान पर ऐसे निकला देश का गुस्सा...

























Similar News