VIDEO: 24 साल बाद ताजा हुई यादें, विलियम-केट ने किया ताज का दीदार

Update:2016-04-16 17:01 IST
VIDEO: 24 साल बाद ताजा हुई यादें, विलियम-केट ने किया ताज का दीदार
  • whatsapp icon

आगरा : ब्रिटिश राजकुमार प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन शनिवार को ताज का दीदार करने आगरा पहुंचे। ताजमहल की खूबसूरती को देखकर ये जोड़ा बेहद खुश दिखा। ताज के दीवानों में ये शाही जोड़ा भी शामिल हो गया है। विलियम और उनकी पत्नी केट 10 अप्रैल से भारत में हैं ये शाही जोड़ा शनिवार को विशेष विमान से ताज का का दीदार करने आगरा पहुंचा था।

Full View

विलियम की मां डायना कर चुकी हैं ताज का दीदार

प्रिंस विलियम की मां और दिवंगत ब्रिटिश प्रिंसेस डायना ने फरवरी 1992 में ताजमहल का दीदार किया था। डायना ने अकेले ताजमहल के सामने संगमरमर से बने बेंच पर फोटो खिंचवाए थे। जिसके बाद से उस बेंच को डायना बेंच के नाम से भी जाना जाता है।

ताज देखने के लिए जाते विलियम और केट


ताज परिसर में प्रिंस विलियम और केट

प्रिंसेज डायना की 24 साल पहले की याद

Tags:    

Similar News