राहुल बोले- चीनी युवा सेल्फी लें तो मोबाइल पर लिखा हो मेड इन हिमाचल

Update:2017-11-06 17:46 IST
राहुल बोले- चीनी युवा सेल्फी लें तो मोबाइल पर लिखा हो मेड इन हिमाचल

शिमला: गुजरात में चुनाव प्रचार करने के बाद हिमाचल चुनाव प्रचार की कमान संभालने के बाद राहुल ने यहां ताबड़तोड़ जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने विकास से विजय नाम की रैलियों में केंद्र सरकार पर जम कर तीखे प्रहार किये है।

राहुल एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वो उस दिन के इंतजार में हैं, जब कोई चीनी युवा हाथों में मेड इन हिमाचल प्रदेश लिखा फोन से सेल्फी ले। इस दौरान उन्होंने अपने मोबाइल से सेल्फी लेते हुए भी दिखाया।

यह भी पढ़ें...ट्रोल्स का सरताज कैसे बना राजनीति में आम लोगों का चहेता

उन्होंने ने इस दौरान कहा, 'मैं वो दिन देखना चाहता हूं जब चाइनीज युवा ऐसे सेल्फी लें और फोन को घुमाएं तो उस पर लिखा हो 'मेड इन हिमाचल प्रदेश' या 'मेड इन इंडिया'।

इससे पहले उन्होंने हिमाचल के पौंटा साहिब में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो बिना काम किए फल का स्वाद चखना चाहते हैं। राहुल ने कहा, गीता में लिखा है, 'काम करो, फल की चिंता मत करो लेकिन मोदी जी का इंटरप्रेटेशन है, फस सब खा जाओ और काम की चिंता मत करो।'

यह भी पढ़ें...जानिए आखिर कौन है ये एक्ट्रेस जो है राहुल गांधी के नए अवतार की वजह

Tags:    

Similar News