OMG: राहुल जिस महिला से मिले, वो तो दलित की मां थी ही नहीं

Update: 2016-07-24 00:49 GMT

ऊनाः गुजरात में गाय की खाल ले जाने में पिटने वाले चार दलित युवकों से मिलने राहुल गांधी गए थे। वह हॉस्पिटल में दाखिल सभी युवकों से मिले। इस दौरान एक युवक की मां को राहुल ने गले भी लगाया था। अब पता चला है कि वह महिला उस पीड़ित दलित युवक की मां नहीं थी। इस खुलासे के बाद कांग्रेस आलाकमान ने गुजरात प्रदेश इकाई से जवाब तलब किया है।

क्या था मामला?

-ऊना में राहुल गांधी पीड़ित दलितों से मिलने गए थे।

-वह हॉस्पिटल में दाखिल पीड़ित युवकों से मिले थे।

-वहां एक युवक के साथ मौजूद महिला उसकी मां नहीं थी।

-राहुल को बताया गया कि ये महिला उस युवक की मां है।

-युवक ने भी उस वक्त ये नहीं जताया कि महिला उसकी मां नहीं है।

कौन थी वह महिला?

-राहुल से गले मिलने वाली महिला का नाम रमा बेन है।

-रमा बेन का कहना है कि उसने ये दावा नहीं किया था कि वह पीड़ित युवक की मां नहीं है।

-रमा का कहना है कि वह भी दलित है, ऐसे में वह उस युवक की मां जैसी ही हुई।

कांग्रेस आलाकमान ने मांगा जवाब

-कांग्रेस आलाकमान ने इस गड़बड़ी पर नाराजगी जताई है।

-पार्टी आलाकमान ने राज्य इकाई से इस मामले में जवाब मांगा है।

-राहुल के साथ गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी भी थे।

-सोलंकी को भी रमा बेन की हकीकत के बारे में पता नहीं था।

-अनजान महिला के बारे में जानकारी न होने से राहुल की सुरक्षा को भी खतरा था।

फोटोः रमा बेन से हॉस्पिटल में मिलते राहुल गांधी की फाइल फोटो

Tags:    

Similar News