छापा पड़ने से हुई बदनामी तो योगी सरकार ने IAS अफसरों को मलाईदार पदों से हटाया

हाल के दिनों में जिन आईएएस अफसरों के यहां छापा पड़ा था, उनको मलाईदार पदों से हटाया गया है। हृदय शंकर तिवारी, निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को विशेष सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण के पद पर भेजा गया है।;

Update:2017-06-01 19:11 IST
UP Board Results 2017: टॉप- 10 स्टूडेंट्स को सम्मानित करेंगे CM आदित्यनाथ

लखनऊ: हाल के दिनों में जिन आईएएस अफसरों के यहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पड़ा था, उनको मलाईदार पदों से हटाया गया है। हृदय शंकर तिवारी, निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को विशेष सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण के पद पर भेजा गया है। इसी तरह विशेष सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार सत्येंद्र कुमार सिंह की कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर तैनाती की गई है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा, विमल कुमार शर्मा को राष्ट्रीय एकीकरण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। बता दें, कि प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को 20 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है।

रिटायर होने के बाद खाली हुई थी कुर्सी

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव के पद से बुधवार को अरूण कुमार सिन्हा रिटायर हुए। इसकी वजह से यह पद खाली था। अब शासन ने उस पद पर प्रतीक्षारत रहे आईएएस प्रशांत त्रिवेदी की पोस्टिंग की है।

यह भी पढ़ें ... यहां देखें पूरी लिस्ट: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर

शशि प्रकाश गोयल का कद बढ़ा

ताजा तबादलों में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए शशि प्रकाश गोयल का कद बढ़ा है। उन्हें पहले प्रमुख सचिव सीएम के साथ राज्य सम्पत्ति और नागरिक उडडयन विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी। अब उन्हें वर्तमान पद के साथ अपर स्थानिक आयुक्त, यूपी, नई दिल्ली के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार, अनीता सी मेश्राम पर भी सीएम योगी ने भरोसा जताया है। उन्हें सचिव संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

सपा सरकार से रही नजदीकी ने बढ़ाई मुश्किलें

सपा सरकार के कार्यकाल में शीर्ष नेतृत्व के करीबी अफसरों में गिने जाने वाले आईएएस अफसर कुमार अरविंद सिंह देव के पर कतरे गए हैं। उन्हें अपर मुख्य सचिव खादय एवं रसद विभाग से हटाकर महानिदेशक राज्य प्रशासन एवं प्रबंध अकादमी और दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के पद पर भेजा गया है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए आईएएस अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट

Tags:    

Similar News