नई दिल्ली: मोदी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार से पहले नौकरशाही में बड़े बदलाव किए हैं। पूर्व गृह सचिव और राजस्थान के मुख्य सचिव रहे हुए राजीव महर्षि को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) नियुक्त किया गया है। वे मौजूदा कैग शशिकांत शर्मा का स्थान लेंगे। वहीं पूर्व सूचना और प्रसारण सचिव सुनील अरोड़ा को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें...न्यू इंडिया बनाने के लिए कार्य करें वरिष्ठ अधिकारी : मोदी
सुनील अरोड़ा चुनाव आयुक्त नियुक्त
केंद्र में सूचना और प्रसारण सचिव रहे सुनील अरोड़ा को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। जुलाई में नसीम जैदी के मुख्य चुनाव आयुक्त पद से सेवानिवृत्त होने के बाद तीन सदस्यीय आयोग में चुनाव आयुक्त का एक पद खाली पड़ा था। कानून मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 61 साल के सुनील की नियुक्ति उस दिन से प्रभावी होगी जिस दिन वह पदभार संभालेंगे।
यह भी पढ़ें...… और जब योगी के मंत्री ने खुद की सरकारी बस की धुलाई, आप भी देखिए
महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं अरोड़ा
1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं
वित्त, कपड़ा एवं योजना आयोग जैसे मंत्रालयों एवं विभागों में भी विभिन्न पदों पर सेवाएं दी
1999 से 2002 के दौरान अरोड़ा नागरिक विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर काम कर चुके हैं
राजस्थान में 1993-1998 के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव पद पर थे
2005-2008 में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव थे
यह भी पढ़ें...मोदी कैबिनेट ने दी 25 साल पुराने विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड को भंग करने की मंजूरी
और किस आईएएस का हुआ ट्रांसफर
राजीव कुमार को वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव नियुक्त हुए
अनीता कारवल को राजेश कुमार चतुर्वेदी के स्थान पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई का चेयरपर्सन नियुक्त गया
राजेश कुमार चतुर्वेदी को राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी के महानिदेशक बनाया गया
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. आशा राम सिहाग को कैबिनेट सचिवालय में सचिव नियुक्त किया
बतादें, गुरुवार देर रात कार्मिक मंत्रालय ने कुल 17 अधिकारियों के नियुक्ति एवं तबादले का फरमान जारी किया।
यह भी पढ़ें...पूर्व नौसेना अधिकारी ने पीएम को लिखा पत्र, ‘परमाणु देशद्रोह’ का लगाया आरोप
देखें पूरी सूची