लखनऊ: हाल के महीनों में दस रुपए के सिक्कों को लेकर यूपी में कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। इन अफवाहों में लोगों को ये कहा जा रहा था कि दस के सिक्के बंद होने वाले हैं। वहीं कुछ का मानना है कि दस के सिक्के नकली हैं। इन बातों के फैलने में व्हाट्सएप और सोशल साइट ने भी खूब मदद की। इन मेसेज में दावा किया गया है कि दस रुपए के सिक्के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से बंद कर दिए गए हैं।
पीलीभीत जिला जज का आदेश
इन्हीं अफवाहों का संज्ञान लेते हुए पीलीभीत के जिला न्यायाधीश ने आदेश दिया है कि 'यदि कोई दस का सिक्का लेने से इंकार करता है तो उस पर देशद्रोह का केस चल सकता है।' जिला जज ने अपने फैसले में कहा कि '10 रुपए का सिक्का राष्ट्रीय करेंसी है। इसे लेने से इंकार करने का अधिकार किसी नागरिक के पास नहीं है। भारतीय सरकार सिक्के की कीमत अदा करने का वचन देती है।'
ये भी पढ़ें ...सचिवालय की गोपनीय चिठ्ठी सोशल मीडिया पर वायरल, SSP मुरादाबाद को हटाने का जिक्र
चलेगा देशद्रोह का मुकदमा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक यदि कोई राष्ट्रीय करेंसी को लेने से इंकार करता है तो वो आईपीसी की धारा-124A (देशद्रोह) के तहत सजा का हकदार है। गौरतलब है कि बीते कुछ समय से यूपी सहित देश के कई हिस्सों में इन अफवाहों के चलते लोगों ने 10 रुपए के सिक्के लेने बंद कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें ...मैगी का सैंपल जांच में फिर फेल, खाने से हो सकती है दिल की बीमारी और हाई ब्लड प्रेशर
आरबीआई ने भी दी सफाई
आरबीआई की तरफ से इस मामले में सफाई भी दी गई। बैंक ने साफ तौर पर कहा है कि 'दस के सिक्के ना तो बंद हो रहे हैं और ना ही नकली हैं।' इसके बावजूद लोगों में दस के सिक्के को लेकर असमंजस बरकरार है। आरबीआई ने ये भी कहा था कि अगर कोई दस का सिक्का लेने से इंकार करता है तो वह सजा का हकदार है।
2010 से है चलन में
उल्लेखनीय है कि 10 रुपए का सिक्का साल 2010 से चलन में है। पिछले कुछ महीनों से फैल रही अफवाहों के चलते लोगों ने इसे लेने से इंकार करना शुरू कर दिया गया है। इसी के मद्देनजर पीलीभीत जिला जज ने आदेश दिए।
कैसे पहचाने असली और नकली सिक्का
-10 रुपए के असली सिक्के में अंक के साथ रुपए का साइन है।
-वहीं नकली में केवल 10 का अंक लिखा हुआ है।
-असली सिक्के में 10 पट्टी बनी हैं। जबकि नकली में 15 पट्टी बनी हुई हैं।
-सिक्के के दूसरी ओर असली में भारत और INDIA अलग अलग लिखा है।
-वहीं नकली में एक साथ लिखा हुआ है।