मास्को : रूस से बुरी खबर मिल रही कि यहाँ के 2 मेट्रो स्टेशनों पर बम धमाके हुए हैं। धमाकों में 10 की मौत और तक़रीबन 20 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।
सेंट्स पीट्सबर्ग मेट्रो स्टेशन पर विस्फोट उस समय हुआ जब यहाँ काफी भीड़ थीए। एक धमाका कोच के अंदर हुआ है। बचाव कार्य तेजी से चल रहा है, स्टेशन बंद कर दिए गए हैं, सुरक्षाकर्मी एलर्ट मोड पर हैं। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
ये भी देखें : पहले इंटरव्यू के लिए योगी ने चुना आरएसएस के माउथ पीस पांचजन्य को, बोले मंदिर मुद्दे पर