Lucknow News: चारबाग स्टेशन पहुंचने का मार्ग किया जाएगा और चौड़ा, डीआरएम ने महाकुंभ की तैयारी देखते हुए दिये निर्देश

Lucknow News: लखनऊ: मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सचिंद्र मोहन शर्मा ने चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यात्रियों की सुविधा को देखते हुे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया की जांच कर पहुंच मार्ग के विस्तार के निर्देश दिए।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-18 07:47 IST

Lucknow News (Social Media)

Lucknow News:लखनऊ: मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सचिंद्र मोहन शर्मा ने चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यात्रियों की सुविधा को देखते हुे  स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया की जांच कर पहुंच मार्ग के विस्तार के निर्देश दिए। उन्होंने पोर्टर (कुली) आश्रय, पार्किंग सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित कार्यालयों के विस्तार में तेजी लाने के लिए रणनीतिक संशोधनों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने पार्किंग क्षेत्र से लावारिस वाहनों को हटाने की अनिवार्य आवश्यकता पर भी जोर दिया तथा महाकुंभ मेले के दौरान पार्किंग स्थलों और स्टेशन परिसर में बेदाग सफाई बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।

दूसरी ओर उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल ने शुक्रवार को एक संगठित गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरपीएफ के मुताबिक ये गिरोह रेलवे सिग्नल केबल की चोरी कर उसे बेचने का काम करता था। रेलवे सुरक्षा बल की ने आरोपियों के पास से चोरी की रेलवे केबल बरामद की है।

चोरी की घटनाओं की जांच में मिली सफलता

आरपीएफ के मुताबिक कुछ दिन पहले लखनऊ शहर में विभिन्न स्थानों से रेलवे सिग्नल केबल की चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। विशेष रूप से वाशिंग लाइन और बक्कास रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल केबल काटकर चोरी की घटनाएं हुईं, जिनके बारे में जांच शुरू की गई थी।

गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

बताया जा रहा ​है कि रात आरपीएफ ने मवैया के पास नाकेबंदी की और दो संदिग्धों को चोरी किए गए सिग्नल केबल के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सूरज यादव अमित यादव और के रूप में हुई। इन दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर यह अपराध करते थे और चोरी किए गए केबल को मोहम्मद अशरफ नामक रिसीवर को बेचते थे।

Tags:    

Similar News