मीराबाई चानू का गोल्ड पर कब्जा, वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग में 22 साल का सूखा खत्म
वेटलिफ़्टिंग की दुनिया में इतिहास रचने वाली भारतीय वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू ने देश को एक और रिकार्ड से जोड़ दिया।चानू से पहले यह रिकार्ड कर्णम मल्लेश्वरी के नाम था;
अनाहेम: वेटलिफ़्टिंग की दुनिया में इतिहास रचने वाली भारतीय वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू ने देश को एक और रिकार्ड से जोड़ दिया।चानू से पहले यह रिकार्ड कर्णम मल्लेश्वरी के नाम था।वर्ल्ड वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप में भारत की मीराबाई चानू ने रिकॉर्ड बनाते हुए 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड जीता है।
चानू ने रिकॉर्ड 194 किलो (स्नैच में 85 किलो और क्लीन ऐेंड जर्क में 109 किलो) का वज़न उठाया है।मीराबाई ने थाईलैंड की सुकचारोएन थुनया को हराया।अमरीका के अनाहेम में यह प्रतियोगिता हो रही थी।
193 किलो वजन उठा कर थुनया दूसरे और 182 किलो वजन के उठा कर कोलंबिया की अना सेगुरा तीसरे स्थान पर रहीं ।