संगीत सोम ने दिया अल्‍टीमेटम, कहा-15 दिन बाद फिर करेंगे यात्रा

Update:2016-06-17 12:15 IST

[nextpage title="next" ]

निर्भय यात्रा के दौरान बीजेपी समर्थक

मेरठ/शामली: बीजेपी विधायक संगीत सोम की ‘निर्भय यात्रा’ कैराना तक नहीं पहुंच पाई। य​ह यात्रा सरधना से कैराना तक 42 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली थी, लेकिन 2 किमी पहले ही सरधना नहर के पास पुलिस ने उनकी यात्रा को आगे जाने से रोक दिया। इसके बाद संगीत सोम ने सरकार को 15 दिन का अल्‍टीमेटम दिया है। उन्‍होंने कहा है कि अगर इस अवधि में पलायन हुए हिन्‍दुओं की घर वापसी नहीं होती है तो वह फिर से यात्रा निकालेंगे। कैराना में तनाव की स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू है।

यह भी पढ़ें... UP GOVT ने कैराना में सभी यात्राओं पर लगाया बैन, धारा 144 लागू

आगे की स्‍लाइड्स में देखें निर्भय यात्रा के दौरान लगे भड़काऊ नारे...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

-रैली के दौरान खबर आ रही है कि संगीत सोम के समर्थकों ने उनके घर के बाहर शक्ति प्रदर्शन किया और भड़काऊ नारे लगाए हैं।

-खबर ये भी है कि भीड़ ने हवा में हथियार भी लहराए हैं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

-संगीत सोम की इस निर्भय यात्रा से बीजेपी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है।

-‘निर्भय यात्रा’ से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन ने 5 कंपनी पीएसी, दो कंपनी सीआरपीएफ और भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

आगे की स्‍लाइड्स में पढ़ें क्‍या है पूरा मामला...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

क्‍या है मामला

-कैराना से हिंदू परिवारों के पलायन के मुद्दे पर बीजेपी विधायक संगीत सोम आज 'निर्भय यात्रा निकाल रहे हैं।

-बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने उन्‍हें यात्रा न निकालने की सलाह की सलाह दी थी।

-लेकिन संगीत सोम ने उनकी बात न मानते हुए शुक्रवार को सरधना से कैराना तक 42 किलोमीटर की निर्भय यात्रा शुरू कर चुके हैं।

-हालांकि, प्रशासन ने 'निर्भय यात्रा' समेत किसी भी यात्रा पर रोक लगा दी है।

-पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है जल्‍द ही संगीत सोम की गिफ्तारी हो सकती है।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें फोटोज और वीडियो...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

Full View

[/nextpage]

Tags:    

Similar News