SC का फैसला: अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद पर जल्द ही होगी सुनवाई
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अब जल्द सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राम मंदिर-बाबरी मजिस्द भूमि विवाद मामले में दोनों पक्षों की याचिकाओं समेत सभी याचिकाओं की जल्द सुनवाई की जाएगी।
नई दिल्ली : अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अब जल्द सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राम मंदिर-बाबरी मजिस्द भूमि विवाद मामले में दोनों पक्षों की याचिकाओं समेत सभी याचिकाओं की जल्द सुनवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें ... राम मंदिर निर्माण का एक ही रास्ता है, और वो है कानून बना कर : तोगड़िया
साल 2010 से अयोध्या विवाद सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। साल 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपना फैसला सुनाया था, जिसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था।
- मार्च में इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोज सुनवाई से इनकार कर दिया था।
- बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में जल्द सुनवाई की अर्जी दी थी।
- सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी की अर्जी पर कहा था कि अभी हमारे पास इस केस की जल्द सुनवाई करने का वक्त नहीं है।
2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
- 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विवाद को सुलझाने के लिए एक बीच का रास्ता निकाला था, लेकिन उस फैसले के बाद भी स्थिति अभी 7 साल पहले वाली ही बनी हुई है।
- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विवादित 2.77 एकड़ भूमि को तीन बराबर हिस्सों में बांटने का फैसला सुनाया था, राम मूर्ति वाला हिस्सा रामलला विराजमान को, राम चबूतरा और सीता रसोई का हिस्सा निर्मोही अखाड़ा को और तीसरा हिस्सा सुन्नी वक्फ बोर्ड को देने का आदेश दिया था।