भारत का बातचीत रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण : शाह महमूद कुरैशी

Update:2018-09-21 22:07 IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को भारत द्वारा अगले हफ्ते न्यूयार्क में भारत व पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली वार्ता को रद्द करने को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया। कुरैशी ने डॉन ऑनलाइन से कहा, "हमने पहले ही भारत को कह दिया था कि अगर वे हमारी तरफ एक कदम बढ़ाएंगे, तो हम दो कदम बढ़ाएंगे। लेकिन, इससे तो लगता है कि वे केवल एक कदम बढ़ाने के बाद लड़खड़ा गए।"

ये भी देखें :फर्जी खबरों से हैं परेशान ! टेंशन नहीं लेने का, DNPA करेगा खबरों की परख

पाकिस्तान पर जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाकर्मी की हत्या और आतंकवाद का महिमामंडन करने का आरोप लगाते हुए भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के साथ भारतीय विदेश मंत्री की प्रस्तावित वार्ता शुक्रवार को रद्द कर दी।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात करने वाली थीं।

ये भी देखें :कांग्रेस सांसद नहीं, लेखक थरूर ने जो कहा उसे ठंडे दिमाग से सोचने की जरुरत

कुरैशी ने कहा कि दुनिया को देखना चाहिए कि 'पाकिस्तान ने स्थिति को लेकर सकारात्मक रवैया अपनाया है, जबकि भारत का रवैया आगे बढ़ने वाला नहीं है।'

उन्होंने कहा कि इससे लगता है कि नई दिल्ली आंतरिक दबाव का सामना कर रहा है।

उन्होंने कहा, "अगर मुलाकात को दोनों देशों के बीच वार्ता का हिस्सा नहीं माना जाता, तो इसका उद्देश्य क्या था?"

कुरैशी ने कहा, "मैं केवल यही कहूंगा, एक मौका था जिसे गंवा दिया गया। वार्ता केवल सम्मानजनक तरीके से हो सकती है..अगर वे इसके लिए इच्छुक नहीं हैं तो हम भी कोई जल्दबाजी में नहीं हैं।"

Tags:    

Similar News